अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह की अध्यक्षता में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर बैठक आयोजित हुई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

बैठक को संबोधित करते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।

हर घर तिरंगा अभियान के तहत जन जागरण हेतु जिलेभर में विभिन्न आयोजन प्रारंभ 13 से 15 अगस्त को हर कार्यालय, प्रतिष्ठान, घर पर तिरंगा फहराया जाएगा 6 अगस्त को सुबह 9.30 बजे पैदल मार्च एवं सामूहिक राष्ट्रगान का आयेाजन होगा ।

अलीराजपुर – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जिलेभर में आयोजित होने वाले जनजागरण कार्यक्रमों के संबंध में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने बताया जिले में 5 अगस्त से 15 अगस्त तक लगातार जन जागरण की विभिन्न गतिविधियां जिलेभर में आयोजित होंगी। उन्होंने बताया 5 अगस्त को बाइक तिरंगा रैली के आयोजन के साथ उक्त गतिविधियों का प्रारंभ होगा। 6 अगस्त को सुबह 9.30 बजे पैदल मार्च एवं सामूहिक राष्ट्रगान का आयेाजन होगा। अलीराजपुर में टंकी मैदान से यह आयोजन प्रारंभ होगा। इसी प्रकार समस्त जनपद मुख्यालयों पर उक्त आयोजन भी होंगे। 7 अगस्त को शाम 4 बजे साइकिल तिरंगा रैली का आयोजन होगा। अलीराजपुर में टंकी मैदान से यह यह आयोजन प्रारंभ होगा। इसी प्रकार समस्त जनपद मुख्यालयों पर उक्त साइकिल तिरंगा रैली आयोजित होगी। 8 अगस्त को चन्द्रोखर आजाद नगर स्थित अमर शहीद चन्द्रोखर आजाद की जन्म भूमि आजाद स्मृति मंदिर से तिरंगा मैराथन रिले दौड आयोजित होगा। उक्त दौड सुबह 11 बजे से प्रारंभ होगी तथा समापन अलीराजपुर बस स्टैंड पर होगा। इस आयोजन में तिरंगा लेकर युवा, अधिकारी, जनप्रतिनिधि, समाजसेवी आदि सहभागिता करेंगे। रास्ते में जगह-जगह मैराथन रिले दौड में सहभागिता करने वालों का स्वागत किया जाएगा। 10 अगस्त को सुबह 8 बजे से जिला स्तरीय एवं पंचायत स्तरीय पर पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होगा। जिला स्तरीय कार्यक्रम ग्राम चिचलाना में तथा प्रत्येक ग्राम पंचायत एवं नगरीय क्षेत्र के वार्डो में पौधारोपण कार्यक्रम आयोजित होंगे। 9 एवं 10 अगस्त को जिले के गणमान्यजन, लोकतंत्र सेनानी, वयोवृद्ध सेनानियों को तिरंगा भेंट कार्यक्रम आयेाजित होगा। 10 अगस्त को सुबह 8 बजे जिलेभर में प्रभात फैरी का आयोजन होगा। जिला मुख्यालय सहित समस्त जनपद मुख्यालयों एवं ग्राम पंचायत स्तर पर प्रभात फैरी आयोजित होंगी। 12 अगस्त को सुबह 10 बजे से जिले के समस्त ग्राम पंचायतों में नुक्कड सभा का आयोजन होगा। इसमें ग्रामीणों को आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व और हर घर तिरंगा अभियान के बारे में जागरूक किया जाएगा। 12 अगस्त को शाम 7 बजे अलीराजपुर में एक शाम तिरंगे के नाम कार्यक्रम आयोजित होगा। इसमें जिले के कलाकार, भजन मंडली आदि के कलाकार देाभक्ति के गीतों की प्रस्तुति देंगे। 13 अगस्त को सुबह 10 बजे जिले के समस्त जनपद पंचायतों में तिरंगा बाइक रैली का आयोजन होगा। संबंधित जनपद पंचायत के ग्रामों से युवा, ग्रामीणजन बाइक पर तिरंगा लेकर अपने-अपने फलिया, ग्राम से निकलते हुए जनपद मुख्यालयों पर उपस्थित होंगे। यहां सामूहिक राष्ट्रगान होगा। 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस का मुख्य समारोह खेल परिसर अलीराजपुर में आयोजित होगा। इसके बाद इसी दिन दोपहर 12 बजे जिले के समस्त स्कूल, आश्रम, छात्रावासों बच्चों के लिए विोष भोज का आयोजन होगा तथा इसी अवसर पर पौधारोपण कार्यक्रम भी आयोजित होंगा। 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा फहराया जाएगा। उक्त आयोजन के संबंध में विस्तार से जानकारी देने और तैयारियों को लेकर बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्देा दिए कि उक्त समस्त कार्यक्रमों की उपस्थिति अनिवार्य रहेगी। उन्होंने गणमान्यजन, जनप्रतिनिधिगण, मीडिया, समाजसेवीगण, युवाओं, विद्यार्थियों, जिलेवासियों आदि से उक्त समस्त आयोजनों में पूरे उत्साह के साथ सहभागिता करने का आह्वान किया है। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन सहित समस्त अधिकारीगण उपस्थित थे ।

Trending