झाबुआ

1 करोड़ 5 लाख में नीलाम हुई जिला पंचायत परिसर में इलेवन स्ट्रीट दुकान

Published

on

इंदौर 56 दुकान की तर्ज पर फूडझोंन बनाने की कवायद 6

झाबुआ- जिला पंचायत परिसर में 11 दुकाने नवनिर्मित की गई थी ! इन दुकानों के विक्रय हेतु विधिवत आरक्षण के नियमों का पालन करते हुए 5 अगस्त को प्रातः से नीलामी की बोली लगाना प्रारंभ हुई ! 11 दुकाने एक करोड़ 5 लाख मे बोली के आधार पर दी गई! दुकान नंबर 1 श्री राजेश डामोर 6.01 लाख , दुकान नंबर 2. श्रीमती शांति राजेश डामोर 6.01 लाख , 3. श्री विजेंद्र पप्पू वास्केल 6.08, दुकान नंबर 4. श्रीमती मधुमिता भूरिया 6.05 , पांचवी श्री बापू सिंह केरू कटारा 6.03 लाख, दुकान नंबर 6. श्री संदीप बिहारी लाल सोनी 20.21 लाख , दुकान नंबर 7 श्री वीरेंद्र बलिराम चौरे 17.85 लाख, दुकान नंबर आठ श्री सुदीप भिंडे 6.01 लाख, हबीबउल्ला मुमताज खान 17.22 लाख, दुकान नंबर 10 श्री राहुल रमेश अजनार 6.02 लाख, दुकान नंबर 11. श्री कल्याण बदिया डामोर 8.01 लाख तक बोली मे ली गई ! इस संबंध में जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री सिद्धार्थ जैन ने बताया कि यह दुकाने विशेष साज-सज्जा के साथ निर्मित है! इंदौर 56 दुकानों की तर्ज पर फूडझोंन की कल्पना झाबुआ में की गई है ! झाबुआ में विविध व्यंजन एक ही स्थान पर साफ-सुथरी और बेहतर व्यवस्था के साथ उपलब्ध हो यह सुनिश्चित किया गया है ! जिले में बेहतरीन फूड जोन की मांग लंबे समय से हमें देखने में आ रही थी ! इलेवन स्ट्रीट बेहतर फूडझोंन साबित हो, यह प्रयास हमारे द्वारा किया गया है !

Trending