अलीराजपुर

अलीराजपुर – तिंरगा मार्च का आयोजन हुआ बडी संख्या में गणमान्यजन , अधिकारी – कर्मचारी तिरंगा हाथों में थाम पैदल मार्च में सम्मिलित हुए ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

🇮🇳 हर घर तिरंगा अभियान 🇮🇳

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिह एवं विधायक अलीराजपुर श्री मुकेा पटेल ने तिरंगा मार्च का किया नेतृत्व राष्ट्रभक्ति के नारों से गुंजाएमान हुआ पूरा वातावरण ।

अलीराजपुर – सैकडों नागरिक हाथों में तिरंगा थामकर राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए तिरंगा पैदल मार्च में निकले। तिरंगा मार्च जिस भी मार्ग से गुजरा जो जहां था वहीं थम गया। तिरंगा मार्च शनिवार सुबह टंकी मैदान अलीराजपुर से निकला। देा भक्ति के तराने का संगीत बजते वाहन और सैकडों हाथों में तिरंगा थामें जनप्रतिनिधिगण, धार्मिक एवं आध्यामिक संगठनों के प्रतिनिधिगण, नागरिकगण, व्यापारी वर्ग, समाजसेवी, विभिन्न समाज के पदाधिकारीगण, अधिकारी-कर्मचारीगण, युवा आदि तिरंगा पैदल मार्च में सम्मिलित हुए और जिलेवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित होने वाले स्वतंत्रता सप्ताह एवं हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय सहभागिता हेतु जन जागरण किया ।

आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान हेतु जिलेभर में विभिन्न आयोजन किये जा रहे है। इसी के तहत आज अलीराजपुर में तिरंगा पैदल मार्च का आयोजन हुआ। तिरंगा पैदल मार्च का नेतृत्व कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं विधायक अलीराजपुर क्षेत्र श्री मुकेा पटेल ने किया। तिरंगा पैदल मार्च में बडी संख्या में जनप्रतिनिधिगण, गणमान्यजन, मीडियाकमीर्, अधिकारी-कर्मचारीगण, नागरिकगण, युवा आदि सम्मिलित हुए और हाथों में तिरंगा थाम राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए सहभागिता की। तिरंगा मार्च टंकी परिसर अलीराजपुर से प्रारंभ होेकर यह तिरंगा मार्च बस स्टैंड, नीम चौक, झंडा चौक, रामदेव मंदिर चौराहा, दाहोद नाका, अस्पताल रोड होते हुए शासकीय महाविद्यालय परिसर अलीराजपुर में समापन हुआ। कार्यक्रम को विधायक श्री मुकेा पटेल ने संबोधित करते हुए कहा तिरंगा हमारी आन-बान और शान का प्रतीक है। हर घर तिरंगा अभियान के तहत जनजागरण की गतिविधियां जिलेभर में आयोजित की जा रही है। यह सराहनीय प्रयास है। उन्होंने समस्त जिलवासियों से आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत आयोजित होने वाले आयोजनों में सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया ।

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने कहा हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगे के सम्मान और राष्ट्रभक्ति की अलख जगाने हेतु जनजागरण की विभिन्न गतिविधियों का आयोजन जिलेभर में किया जा रहा है। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से हर घर तिरंगा अभियान के तहत आयोजित होने वाली गतिविधियों में सक्रिय सहभागिता की अपील की। कार्यक्रम को श्री किाोर शाह, पूर्व नपा उपाध्यक्ष श्री विक्रम सेन ने भी संबोधित किया। कार्यकम के समापन अवसर पर सामूहिक राष्ट्रगान हुआ। तिरंगा मार्च में बडी संख्या में सहभागिता करते हुए सभी ने राष्ट्रभक्ति के साथ स्वतंत्रता सप्ताह को लेकर वातावरण निर्माण किया। तिरंगा मार्च में देाभक्ति के गीतों से राष्ट्रभक्ति का वातावरण निर्मित हुआ। तिरंगा मार्च में शामिल ब्रह्माकुमारी संस्थान से माधुरी दीदी एवं अन्य सदस्यों, युवा, अधिकारी-कर्मचारी, गणमान्यजन आदि राष्ट्रभक्ति के नारे लगाते हुए चले। इस अवसर पर एसडीएम श्रीमती लक्ष्मी गामड, एसडीओपी सुश्री श्रृद्धा सोनकर सहित अन्य गणमान्यजन, अधिकारी-कर्मचारीगण आदि उपस्थित थे ।

Trending