अलीराजपुर

अलीराजपुर – जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में हर घर तिरंगा अभियान को लेकर ग्रामीणों में विशेष उत्साहित ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत स्वतंत्रता सप्ताह अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत जिलेभर में आयोजित होने वाले जन जागरण कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। 13 से 15 अगस्त को हर घर तिरंगा लगाए जाने हेतु जन जागरण कार्य ग्राम स्तर पर भी व्यापक स्तर पर हो रहा है। ग्रामीणजन स्वैच्छा से रााि देकर तिरंगा खरीद रहे है। ग्रामीणजनों में भी हर घर तिरंगा अभियान को लेकर खासा उत्साह नजर आ रहा है। जिले के ग्रामीण इलाकों में बुजुर्ग, युवा, महिलाएं तिरंगा क्रय करते हुए अन्य ग्रामीणों को हर घर तिरंगा फहराने के लिए प्रोत्साहित कर रहे है। ग्रामीण इलाकों में राान वितरण दुकानों के माध्यम से तिरंग विक्रय किया जा रहा है। साथ ही तिरंगा संहिता का पम्फलेट निःाुल्क वितरण किया जा रहा है। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने समस्त जिलेवासियों से आह्वान किया है कि वे राशन वितरण दुकानों से तिरंगा क्रय करते हुए तिरंगा संहिता प्राप्त करते हुए 13 से 15 अगस्त तक हर घर तिरंगा अभियान के तहत अपने घर, दुकानों, व्यापारिक प्रतिष्ठान, कार्यालयों आदि पर तिरंगा फहराए ।

Trending