अलीराजपुर

जोबट – थाना क्षेत्र मैं पिछले दिनों लूट , की घटना को लेकर , एसपी मनोज कुमार सिंह ने किया खुलासा ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/08/VID-20220806-WA0021.mp4
https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/08/VID-20220806-WA0018.mp4

जोबट – पुलिस थाना क्षेत्र के बलेडी और डेकाकुंड में पिछले दिनो एक लूट ओर हत्या की घटना को अंजाम दिया था जिसमें पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार कर पर्दाफाश किया घटना में प्रयुक्त सामग्री भी जब तक की जोबट पुलिस थाना क्षेत्र के बलेडी और देकाकुंड में पिछले दिनों सब्जी बेच कर आ रहे बलेडी निवासी सुशीला पति तागडिया 32 के साथ मारपीट करते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया और महिला के सर पर मारपीट के दौरान गंभीर चोट आई थी और उसकी इलाज के दौरान महिला की मौत हो गई थी ।पुलिस ने इस घटना के बाद आरोपी की तलाश में जुटी थी और मामले को गंभीरता से लेते हुए एसपी मनोज कुमार सिंह के नेतृत्व में तीन टीमों का गठन किया और जोबट और बोरी पुलिस और आम्बुआ थाना प्रभारी के नेतृत्व में 3 टीमों का गठन किया था जिसमें पुलिस ने वेगलगांव रोड उंडारी फाटक पर दबिश देकर पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया और जिसमें घटना में प्रयुक्त की गई, दो मोटरसाइकिल, तीन मोबाइल, एक देसी कट्टा और धारदार गुप्ती और मृतिका से लूट की चांदी की चेन, आधार कार्ड और अन्य सामग्री जप्त कर कार्रवाई की है, पुलिस ने तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया जिसमें एक आरोपी फरार होना एसपी मनोज कुमार सिंह ने बताया है। यह जानकारी एसपी मनोज कुमार सिंह जोबट एसडीओपी कार्यालय में प्रेस वार्ता के दौरान घटना को अंजाम देने के मामले में पर्दाफाश करते हुए दी है इस कार्यवाही में एसडीओपी नीरज नामदेव की टीम में जोबट पुलिस थाना प्रभारी दिनेश सोलंकी, बोरी थाना प्रभारी कुलदीप सिंह राठौर, आंबुआ थाना प्रभारी दिलीप चंद्रले के साथी योगेंद्र सोजोतिया, शंकर सिंह जमरा, अखिलेश मंडलोई, रमेश, मनीष, चैन सिंह, जयराम, भवानी के साथ ही नीलेश, राकेश, दिलीप, अजय यादव, रोशन के साथ ही उदयगढ़ थाना प्रभारी पीएस डामोर, लक्ष्मण सिंह देवड़ा, गजेंद्र साइबर सेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही ।

Trending