RATLAM

Published

on

जनपद पंचायत का शपथ विधि एवं पदग्रहण समारोह सम्पन्न

रतलाम/जनपद पंचायत रतलाम में नवनिर्वाचित परिषद् का शपथ विधि समारोह ग्रामीण विधायक श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेन्द्रसिंह लूनेरा की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री रामपालसिंह करजरे ने निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती साधना बद्रीलाल जायसवाल, उपाध्यक्ष श्री हिरेन्द्रसिंह भाटी एवं उपस्थित सदस्यों को शपथ दिलवाई।

ग्रामीण विधायक श्री मकवाना ने कहा कि सभी को मिल-जुलकर विकास कार्य करना है। पुलिया, सडक सहित अन्य आवश्यक कार्य सभी के सहयोग से पूरे किए जाएंगे। श्री लूनेरा ने कहा कि रतलाम जनपद की पहचान आदर्श जनपद के रुप में बनाने की कोशिश करें। अध्यक्ष तथा उपाध्यक्ष सभी सदस्यों का साथ लेकर विकास कार्यों को गति प्रदान करने का प्रयास करें। साथ ही कर्मचारियों से समन्वय बनाकर कार्य सम्पादित करें क्योंकि कर्मचारी ही विकास में मुख्य भूमिका का निर्वहन करते हैं।

नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवाल ने कहा कि अध्यक्ष के रुप में जो जिम्मेदारी मुझे मिली है उस पर पूरी तरह से खरा उतरने का प्रयास करुंगी। इस अवसर पर उपाध्यक्ष श्री हिरेन्द्रसिंह भाटी एवं श्री ईश्वरलाल पाटीदार ने भी सम्बोधित किया। कार्यक्रम का संचालन श्री कमलेश पापरीवाल तथा आभार धन्नालाल फूलेरिया ने माना।


 

जनपद पंचायत जावरा के सदस्यों का संकल्प ग्रहण समारोह संपन्न

रतलाम जिस जिम्मेदारी से जनता ने आपको चुना है उसको ईमानदारी से निर्वहन करने का प्रयास किया जाना चाहिए। प्रजातन्त्र की पहली सीढ़ी पंचायत होती है, इसलिए विकास कार्यो को प्राथमिकता देने के साथ आमजन के विश्वास को भी बनाए रखना चाहिए।

उक्त विचार विधायक डॉ. राजेन्द्र पांडेय ने जनपद पंचायत जावरा के सदस्यों का संकल्प ग्रहण समारोह में अतिथि के रूप में व्यक्त किये। कार्यक्रम में सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी, श्री लोकेंद्र सिंह, श्री बालाराम पाटीदार, श्री मुकेश बग्गड़, श्री महेंद्र सिंह, श्री नंदकिशोर महावर, जिला पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि श्री शंभूलाल, श्री हेमराज हाड़ा विशेष रूप से उपस्थित थे। डॉ. पांडेय ने कहा कि आगामी समय मे विकास कार्यो की कार्ययोजना तैयार होना है, इसलिए सभी सदस्यों को समरूप से गंभीरता से क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता देना चाहिए।

सांसद प्रतिनिधि श्री प्रदीप चौधरी ने कहा कि जनपद पंचायत के कार्यो के लिए सांसद व विधायक जी मिल कर समन्वित प्रयास करेंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हेमेंद्र गोविल ने जनपद सदस्यो को विभिन्न कार्यो को ईमानदारी से करने की शपथ दिलाई। कार्यक्रम में जनपद पंचायत द्वारा सभी निर्वाचित सदस्यों का शाल-श्रीफल से सम्मान कर स्वागत किया।  जनपद पंचायत के नवनियुक्त अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी हेमराज हाड़ा व उपाध्यक्ष श्रीमती अलका हरिओम पाटीदार का स्वागत कर मंच पर आसीन कराया गया। अध्यक्ष व उपाध्यक्ष ने अपने संबोधन में सभी वरिष्ठ जनप्रतिनिधियों से सहयोग की अपेक्षा की।

कार्यक्रम में अध्यक्ष श्रीमती रुक्मणी हाड़ा, उपाध्यक्ष श्रीमती अलका पाटीदार, नवनियुक्त सदस्यगण श्रीमती ज्योती कुंवर, श्री चन्दर सिंह डांगी, श्री नागुलाल धनगर, श्रीमती उर्मिला मांगीलाल सोलंकी, श्री बबलेश, श्रीमती प्रेमलता गायरी, श्रीमती मायाबाई पन्नालाल पाटीदार, श्रीमती पार्वती बाई राधेश्याम पाँचाल, श्रीमती चंदाबाई आनंदीलाल मालवीय, श्री अर्जुन कैलाशपुरी गोस्वामी, श्री विरमसिंग गुर्जर, श्रीमती ताराबाई, श्रीमती सपना कृष्णचन्द्र चौहान, प्रिया कुंवर, श्री वासुदेव शंकरलाल गुर्जर, श्री रायसिह चन्द्रवंशी, श्री दुर्गालाल अटोलिया, श्री कैलाश मालवीय, श्री भारत सिंह भाटी, श्री राजीव आर्य, श्री अर्पित कोठारी, श्री रामेश्वर पडियार, श्री टी.एन. माथुर, श्री जी.एल.  चौहान, श्री अभिषेक पंवार, श्री अनिल पंवार, श्री नागेंद्र दीक्षित, श्री इरफान अली, श्री सोलंकी, डॉ. कुशवाहए, बीईओ श्री आर्य, श्री विवेक नागर सहित बड़ी संख्या में ग्रामीणजन उपस्थित रहे। संचालन एडीओ श्री के.सी. आर्य ने किया। आभार सीईओ श्री हेमेंद्र गोविल ने माना।

Trending