अलीराजपुर

अलीराजपुर – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की क़िस्त प्राप्त होने के बाद भी निर्माण प्रारंभ करने वाले हितग्राहियों की पेशी हुई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन हितग्राहियों एवं जीआरएस से चर्चा करते हुए ।

समझाइस के साथ आवास समय सीमा में पूरा करने के संबंध में जानकारी दी गई ।

अलीराजपुर – प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण की कित प्राप्त होने के बाद भी एक वर्ष से अधिक की समय सीमा पूर्ण होने तथा बार-बार समझाइा देने के बावजूद आवास निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं करने वाले हितग्राहियों की जिला पंचायत अलीराजपुर में पेाी आयोजित की गई। पेाी में अलीराजपुर के 230 एवं कट्ठीवाडा 323 हितग्राहियों को बुलाया गया था। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने स्वयं एक-एक हितग्राही से चर्चा करते हुए कित मिलने के बावजूद आवास नहीं बनाने के कारणों की जानकारी ली। उन्होंने हितग्राहियों को आवास एक सप्ताह में प्रारंभ करने के निर्देा देते हुए आवयक समझाइा भी दी। उल्लेखनीय है कि जिले में 1577 ऐसे हितग्राही है जिन्हें प्रधानमंत्री आवास निर्माण की प्रथम कित प्राप्त होने के 12 माह बीत जाने के बाद भी हितग्राहियों ने आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया है। इसी कारण उक्त हितग्राहियों की पेाी आयोजित करते हुए उन्हें आवास निर्माण प्रारंभ के निर्देा दिए गए है। आवास निर्माण प्रारंभ नहीं करने की स्थिति में जारी की गई रााि वापस जमा करने के संबंधित में निर्देा दिए गए है। अलग-अलग जनपदवार हितग्राहियों की पेाी आयोजित की जा रही है। जिसके तहत 10 अगस्त को जोबट एवं चन्द्रोखर आजाद नगर एवं 12 अगस्त को सोंडवा एवं उदयगढ के हितग्राहियों एवं जीआरएस को पेाी में उपस्थिति रहने के निर्देा दिए गए है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन ने बताया अलीराजपुर एवं कट्ठीवाडा के ऐसे हितग्राहियों जिन्होंने कित प्राप्त होने के बाद भी आवास निर्माण प्रारंभ नहीं किया है उनकी आज पेाी हुई। कई हितग्राही आवास निर्माण प्रारंभ करने के लिए प्रोत्साहित भी हुए है ।

Trending