अलीराजपुर

अलीराजपुर – एनक्यूएएस अवार्ड से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र सम्मानित मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान ने कायाकल्प पुरस्कार वितरण समारोह में डॉ. अमित दलाल को किया सम्मानित ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – कायाकल्प पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज भोपाल में आयोजित हुआ। नेानल क्वालिटी एन्योरेन्स स्टेंडर्ड एनक्यूएएस अवार्ड के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बोरी का चयन हुआ। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री श्री ािवराजसिंह चौहान ने कहा प्रदेा में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर और गुणवत्तापूर्ण सेवाएं देने हेतु निरंतर प्रयास किये जा रहे है। प्रयासों के परिणाम भी सकारात्मक प्राप्त हो रहे है। उन्होंने कहा कोविड के दौरान शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों के माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दी, जिससे आमजन का शासकीय स्वास्थ्य सेवाओं के प्रति विवास ओर बढा है। उन्होंने कहा आगामी तीन माह में सम्पूर्ण कायाकल्प अभियान के तहत प्रदेाभर के जिला, सिविल, सामुदायिक एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के माध्यम से स्वास्थ्य संबंधित सेवाओं और व्यवस्थाओं को ओर भी बेहतर और गुणवत्ता पूर्ण बनाने हेतु विोष प्रयास किये जा रहे है। उन्होंने आह्वान किया कि कोविड वैक्सीन अनुसार ही प्रिकाान डोज के विोष अभियान को भी संचालित किया जाए। निर्देा दिए कि टेलीमेडीसीन के प्रसार, आयुष्मान कार्ड बनाए जाने हेतु विोष प्रयास हो। उन्होंने फिजीयोथैरेपी एवं योग को जोडने हेतु विोष कार्य योजना के निर्देा दिए। उन्होंने चिकित्सालयों के कायाकल्प हेतु जनभागीदारी को बढाने के निर्देा दिए। उन्होंने हर घर तिरंगा अभियान में सक्रिय सहभागिता का आह्वान किया। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री श्री ािवराजसिंह चौहान ने बीएमओ डॉ. अमित दलाल को एनक्यूएएस अवार्ड एवं प्रमाण पत्र प्रदान किया। कार्यक्रम को लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग मंत्री श्री प्रभुराम चौधरी, एसीएस श्री मोहम्मद सुलैमान ने संबोधित किया। कार्यक्रम में सीएमएचओ डॉ. प्रकाा ढोके, बीएमओ कट्ठीवाडा डॉ. जयदीप जमींदार, बीएमओ चन्द्रोखर आजाद नगर श्रीमती मजुला चौहान आदि को भी सम्मानित किया गया। अलीराजपुर में कार्यक्रम को वीसी के माध्यम से सुना और देखा गया। कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, डीपीएम श्रीमती प्रिती राठौर, नपा अध्यक्ष श्री रितेा डावर, विधायक प्रतिनिधि श्री र्खुाीद अली दीवान, श्री किशोर शाह, श्री रिंकेस तंवर आदि उपस्थित थे ।

Trending