झाबुआ

सांची दुग्ध संयंत्र झाबुआ पर सांची चाय स्पेशल दूध की प्री लांचिंग की गई……. …!!!!!!!!!!!अब 35 रूपये मे मिलेगा एक लीटर दूध

Published

on

सांची दुग्ध संयंत्र झाबुआ/अलीराजपुर- जिला स्तरीय विपणन क्षेत्र के सांची डिस्ट्रीब्यूटर की बैठक मे इंदौर सहकारी दुग्ध संघ इंदौर के महाप्रबंधक श्री संजय गौर एवं इंदौर शहर विपणन प्रभारी श्री के. के. मिश्रा की उपस्थिति मे सांची दुग्ध संयंत्र झाबुआ पर सांची चाय स्पेशल दूध (एक लीटर पैकिंग मे) प्री लांचिंग की गई।
उक्त जानकारी देते हुए सांची दुग्ध संयंत्र झाबुआ के प्रबंधक एल एन गुप्ता द्वारा बताया कि पिछले समय से जिले के सांची डिस्ट्रीब्यूटर एवं उपभोक्ताओ द्वारा सांची एक लीटर की पैकिंग मे दुग्ध प्रारंभ की जा रही थी, मांग को देखते हुए सांची चाय स्पेशल दूध (एक लीटर पैकिंग मे) 35 रूपये प्रति लीटर का शुभारंभ 21 फरवरी 2019 से जिले के सभी शहरो के सांची पार्लरो से प्रारंभ किया जावेगा, उक्त दूध सांची टोण्ड 38 रूपये से भी सस्ता होगा, साथ ही सांची दुग्ध पदार्थ के सभी वेरीयन्ट विक्रय की योजना भी बनाई जा रही है।
बैठक मे अलीराजपुर जिले के सांची डिस्ट्रीब्यूटर मनीष अगाल, शंभुलाल परमार पेटलावद, देवेंद्र चौहान झाबुआ, यशवंत जैन भाभरा, गगनेश उपाध्याय थांदला, आशीष पांचाल पारा, भूपेंद्र राठौर कालीदेवी, अंतिम ठाकुर कुंदनपुर तथा सांची संयंत्र के विपणन स्टाफ से अर्जुन प्रजापत, आदित्य गुप्ता, सी धाकडे और उमेश दातला एवं दुग्ध संयंत्र प्रभारी पी गिरीजन, प्रकाश चौयल व कीर्तन सिंह नायक आदि उपस्थित थे।

Click to comment

Trending