धार, 9 अगस्त 2022 विगत दिनों कलेक्टर डॉक्टर पंकज जैन की जनसुनवाई में मगजपुरा निवासी श्री गोपालदास बैरागी अपनी चार वर्षीय पुत्री नेहा के उपचार हेतु आर्थिक सहायता दिलाने का अनुरोध किया।
पुत्री नेहा बचपन से चलने फिरने में असमर्थ थी। बच्ची का उपचार इंदौर के निजी हॉस्पिटल में चल रहा था।
इंदौर में उपचार कर रहे निजी चिकित्सक के द्वारा इंजेक्शन बोटॉक्स 100 IU लगाने की सलाह दी गई।
जिसकी कीमत लगभग 20 हजार रुपए है। गरीब मजदूरी पेशा होने और जैसे तैसे अपना जीवन यापन करने से इंजेक्शन खरीदने में असमर्थ होने के कारण कलेक्टर से सहायता हेतु निवेदन किया।
कलेक्टर डॉक्टर जैन ने तत्परता पूर्वक स्वास्थ्य विभाग को इंजेक्शन देने हेतु निर्देशित किया। शासन द्वारा यह इंजेक्शन जिला स्तर पर सप्लाई की जाने वाली आवश्यक दवाओं में शामिल न होने से सप्लाई न होने से एवं आयुषमान योजना में उक्त इंजेक्शन न होने से मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा सिविल सर्जन को अन्य मद से इंजेक्शन क्रय कर करने हेतु निर्देशित किया।
सिविल सर्जन द्वारा इंजेक्शन कर 5 अगस्त को श्री गोपाल दास को इंजेक्शन प्रदान किया गया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा श्री गोपालदास से जानकारी लेने पर बताया गया कि बच्ची फीनिक्स हॉस्पिटल इंदौर में भर्ती होकर 8 अगस्त को इंजेक्शन लगाया गया है। बच्ची सामान्य स्थिति में है।