DHAR

स्‍व सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा लगाये जा रहे है राखी बाजार

Published

on

    धार 8 अगस्त 2022/ म. प्र. राज्‍य ग्रामीण आजीविका मिशन अतंर्गत स्‍व सहायता समूह सदस्‍यों के द्वारा आजीविका गतिविधि अतंर्गत विभिन्‍न प्रकार की आय अर्जन ग‍तिविधिया की जाकर अपनी आर्थिक स्थिति को सुदृढ करने का कार्य किया जा रहा है। जिले के विकासखंड निसरपुर, मनावर एवं धार स्थित स्‍व सहायता समूहों के द्वारा आगामी रक्षाबंधन के त्‍यौहार को देखते हुए
राखिया बनाने का काम किया जा रहा है। इन विकासखंडों के ग्राम कोठडा, कोण्‍दा, निगरनी, पिपलखेडा आदि के स्‍व सहायता समूहों की दीदीयों के द्वारा विभिन्‍न प्रकार की रंग-बिरंगी एवं कलात्‍मक तरीके की राखिया बनाई जा रही है। इनके द्वारा थोक एवं खैरची स्‍तर पर महिलाओं के द्वारा विक्रय केन्‍द्र बनाकर राखिया बाजार में उपलब्‍ध करायी जा रही है।
इस प्रकार राखी निर्माण कार्य से महिलाओ को 300 से 400 रूपये प्रतिदिवस की अतिरिक्‍त आय हो रही है, संकुल एवं ग्राम संगठनों के माध्‍यम से राखिया मांग अनुसार आस-पास के ग्रामों एवं स्‍थानीय बाजार में विक्रय की जा रही है। आजीविका मिशन विभाग के अतंर्गत समूहों के द्वारा बैंक लिकेंज के माध्‍यम से ऋण राशि प्राप्‍त की जाकर गतिविधि का संचालन किया जाकर आर्थिक लाभ प्राप्‍त किया जा रहा है।

Trending