झाबुआ। श्रावण मास के अंतिम सोमवार को शहर के सभी शिवालयों में रात्रि में आकर्षक विद्युत सज्जा के साथ शिवजी की सुंदर एवं मनमोहक झांकियां भी सजाई गई, जो भक्तों के लिए विशेष आकर्षण का केंद्र रहीं।
अंतिम सोमवार होने से रात्रि में मंदिरों में फरियाली खिचडी एवं भांग से बने दूध-खीर आदि का भी वितरण किया गया। चित्र में -ः शहर के सिद्धेश्वर कॉलोनी में सिद्धेश्वर महादेव का महांकाल के रूप में, छोटे तालाब स्थित मनकामेश्वर महादेव मंदिर में मनकामेश्वर महादेव को ओघड़नाथ के रूप में, राजवाड़ा स्थित श्री सत्यनारायण मंदिर में श्री नर्मदेश्वर महादेवजी का राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा की आकृति मंे, जेल बगीचे स्थित हनुमान मंदिर में शिवजी का फूलों और पत्तियों से श्रृंगार तथा गादिया कॉलोनी स्थित श्री जिद्देश्वर महादेवजी का बाबा बर्फानी के रूप में सुंदर एवं मनमोहक श्रृंगार किया गया।