जिले में सभी श्री संघों को शुद्धिकरण किट का होगा वितरण झाबुआ। मालव भूषण आचार्य देवेश श्री नवरत्न सागर सूरीश्वरजी मसा की पावन स्मृति एवं पट्टधर शिष्य रत्न युवाचार्य श्री विश्वरत्न सागरजी मसा के मार्गदर्शन में मप्र, राजस्थान, उत्तराखड़, हरियाणा, उत्तरप्रदेश, छत्तीसगढ़, पंजाब, हिमाचल प्रदेश, उड़ीसा, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल, झारखंड एवं बिहार के 1500 से अधिक जिनालयों के शुद्धिकरण का कार्य सत्त होता आ रहा है। उक्त शुद्धिकरण महाभियान श्री मालवा जैन श्वेतांबर महासंघ एवं नवरत्न परिवार द्वारा संयुक्त रूप से संचालित किया जाता है। जानकारी देते हुए नवरत्न परिवार के जिला अध्यक्ष अश्विन अभय दख,राष्ट्रीय सह-मंत्री अर्पित जैन ‘चौधरी’ ने बताया कि इसी क्रम में आगामी 14 अगस्त, रविवार को एक बार पुनः 1500 से अधिक जिनालयों में एक साथ एक समय पर यह महाभियान संचालित कर जिनालयों में स्थित प्रतिमाओं का शुद्धिकरण कार्य संपन्न होगा। यह अभियान विगत 10-11 वर्षों से लगातार चलाया जा रहा है। इस महाभियान के मुख्य संयोजक दिनेश डोशी दिल्ली, सह-संयोजक व संरक्षक ललित जैन इंदौर, राष्ट्रीय अध्यक्ष राजेश जैन उज्जैन (डगवाला) तथा आयोजन के मुख्य प्रभारी प्रीतेश ओस्तवाल इंदौर है। शुरूआत में 600 से अधिक जिनालयों के शुद्धिकरण से इस अभियान की शुरूआत हुई थी, जो इस वर्ष 1500 जिनालयो तक पहुंच गई है। जिले के समस्त जिनालयों में श्री संघ, समाजजनों को आमंत्रण देने के साथ शुद्धिकरण किट का भी वितरण किया गया |