झाबुआ

हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत नपा द्वारा नि:शुल्क वितरित किए जा रहा है तिरंगा झंडा…

Published

on

झाबुआ – भारत सरकार के हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत 13 अगस्त से 15 अगस्त तक देशवासियों को राष्ट्रीय ध्वज के प्रति प्रेम, सम्मान और राष्ट्रभक्ति की भावना के प्रति जागरूकता हेतु विभिन्न प्रकार के आयोजन झाबुआ जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा के निर्देश पर पूरे जिले मे आयोजित किये जा रहें हैं। इसी कडी मे जिला प्रशासन के निर्देशानुसार नगर पालिका सीएमओ एल.एस.डोडीया के मार्गदशन मे इस अभियान को जन जन का अभियान बनाने का के उद्देश्य को लेकर नगरपालिका कर्मचारियों द्वारा घर घर तिरंगा का नि:शुल्क वितरण किया जा रहा है और जागरूकता को लेकर भी प्रयास किए जा रहे हैं । इसी कडी मे आज शहर के वार्ड क्रमांक 14 में नगर पालिका कर्मचारी किशन नलवाया व अन्य कर्मचारी और वार्ड पार्षद बबलू कटारा द्वारा वार्ड में नि:शुल्क तिरंगा झंडा का वितरण किया गया और सभी से इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए निवेदन भी किया गया । नगरपालिका के इस निशुल्क वितरण से वार्ड वासियों द्वारा नगर पालिका प्रशासन की प्रशंसा की जा रही है । और इस अभियान का हिस्सा बनने के लिए अपनी सहमति भी दी जा रही है ।

Trending