अलीराजपुर

अलीराजपुर – आजाद स्मृति मंदिर से प्रारंभ होकर 35 किमी की यात्रा पूरी कर अलीराजपुर में संपन्न हुई तिरंगा मैराथन रिले दौड ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह तथा बडी संख्या में जिलेवासी तिरंगा मैराथन रिले दौड में सम्मिलित हुए ।


कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने सहभागिता की पूरे रास्ते जगह-जगह हुआ तिरंगा मैराथन रिले दौड का जोरदार स्वागत ।

अलीराजपुर – सैंकडों की संख्या में युवा, विद्यार्थी, अधिकारी-कर्मचारीगण, खिलाडी हाथों में तिरंगा थाम अमर शहीद चन्द्रोखर आजाद की जन्म स्थली पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर सम्मिलित हुए तिरंगा मैराथन रिले दौड में। हाथों में तिरंगा और देा भक्ति के नारों से गुंजाएमान होता वातावरण। चन्द्रोखर आजाद नगर से अलीराजपुर तक 35 किमी की यात्रा तय करते हुए तिरंगा मैराथन रिेले दौड टंट्या मामा भील की अलीराजपुर स्थित प्रतिमा स्थल पर संपन्न हुई। आजादी के अमृत महोत्सव के तहत आयोजित हर घर तिरंगा अभियान अंतर्गत आयोजित तिरंगा मैराथन रिले दौड में हाथों में तिरंगा थाम कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह भी तिरंगा मैराथन रिले दौड में सम्मिलित हुए। तिरंगा मैराथन रिले दौड जिस भी मार्ग से गुजरी ग्रामीणजनों, नागरिकों, स्कूली बच्चों ने पुष्प वर्षा करते हुए स्वागत किया तथा तिरंगा हाथों में थाम इस आयोजन में सम्मिलित हुए। चन्द्रोखर आजाद नगर से अलीराजपुर तक जगह-जगह उक्त दौड में सम्मिलित प्रतिभागियों को जोरदार स्वागत हुआ। एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी-कर्मचारीगण ने भी तिरंगा मैराथन रिले दौड में पूरे उत्साह के साथ सहभागिता की। तिरंगा मैराथन रिले दौड में तहसीलदार चन्द्रोखर आजाद नगर श्री जितेन्द्र तोमर, नायब तहसीलदारगण श्रीमती सविता राठी, श्री संतोष रत्नाकर, श्री हर्षल बहरानी ने पूरी यात्रा में सहभागिता की। तिरंगा मैराथन रिले दौड का समापन अलीराजपुर स्थित टंटया मामा भील की प्रतिमा पर श्रृद्धासुमन अर्पित कर किया गया ।

Trending