अलीराजपुर – राशन वितरण दुकानों पर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने ग्रामीणों को तिरंगा और ध्वज संहिता के पम्फलेट वितरित किये ।
ग्रामीणों को तिरंगा और ध्वज संहिता के पम्फलेट का वितरण करते हुए उसके महत्व की जानकारी देते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ।
अलीराजपुर – आजादी के अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान के तहत जिलेभर में तिरंगों का वितरण विक्रय केन्द्रों के माध्यम से किया जा रहा है। आज ग्राम फूलमाल में राान वितरण केन्द्र पर पहुंचकर कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह एवं पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह ने राान लेने आए ग्रामीणों को तिरंगा वितरण करते हुए ध्वज संहिता के पम्फलेट का वितरण किया। उन्होंने ग्रामीणों को तिरंगे का महत्व बताते हुए 13 से 15 अगस्त 2022 की समयावधि में हर घर तिरंगा लगाने का आह्वान किया। उन्होंने उपस्थित ग्रामीणों को तिरंगे का महत्व बताते हुए ध्वज संहिता के बारे में जानकारी भी दी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत श्री इंदरसिंह पटेल, नायब तहसीलदार श्री हेमन्त अग्रवाल सहित अन्य कर्मचारीगण एवं ग्रामीणजन उपस्थित थे ।