RATLAM

आज होगा खास : फहराएंगे 22 हजार स्क्वेयर फीट का तिरंगा एक विशाल मानव श्रृंखला के माध्यम से फहराकर बनाएंगे इतिहास, कोर्ट चौराहे पर होगा वंदे मातरम गीत

Published

on

 

5 हजार से अधिक पौधो का होगा रोपण

रतलाम, 13 अगस्त। हर घर तिरंगा अभियान के तहत कालिका माता मंदिर परिसर स्थित झाली तालाब के भीतर 13 अगस्त शनिवार को दोपहर 3 बजे 22 हजार स्क्वेयर फीट का तिरंगा एक विशाल मानव श्रृंखला के माध्यम से फहराकर इतिहास बनाएंगे। इसके अलावा अंकुर अभियान के तहत संपूर्ण नगर में 5 हजार से अधिक पौधो का रोपण किया जाएगा। शनिवार को ही दोपहर 1 बजे कोर्ट चौराहे पर वंदे मातरम गीत का आयोजन अधिवक्ता परिषद के बैनर तले किया जाएगा।

नगर निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत ने आह्वान किया कि अपने-अपने भवनों पर तिरंगा अवश्य लगाये तथा एक झण्डा लो और एक झण्डा उपहार स्वरूप भेंट करें।

शहर में 10 केंद्रों से कर सकते हैं झंडा की खरीद

शासन निर्देशानुसार रतलाम नगर के प्रत्येक मकान पर झण्डा लगाया जाना है जिसके तहत झण्डो को विक्रय हेतु नगर निगम द्वारा 10 केन्द्र क्रमशः अलकापुरी कम्युनिटी हॉल, अम्बेडकर मांगलिक भवन पोलोग्राउण्ड, अमृत सागर उद्यान, हरमाला पम्प हाउस, नगर निगम कार्यालय संपत्तिकर काउंटर, पांजरा पोल एनयूएलएम कार्यालय, माणक चौक वाचनालय, मानस भवन व कस्तुरबा नगर पानी की टंकी कार्यालय बनाये गये है जहां से नागरिक प्रति झण्डा राशि रूपये 30/- जमा कर झण्डा प्राप्त कर सकते है। इसके अलावा वार्ड दरोगा से भी झण्डे क्रय किये जा सकते है।

शहरवासी हो कार्यक्रम में शामिल

हर घर तिरंगा अभियान के तहत झाली तालाब पर आयोजित कार्यक्रम में शहरवासी अधिकाधिक की संख्या में उपस्थित रहकर आयोजित कार्यक्रम को सफल बनाए।

संगीतमय वंदे मातरम गीत दोपहर 1 बजे

अधिवक्ता परिषद मालव प्रांत के बैनर तले तथा रतलाम प्रेस क्लब के सहयोग से कोर्ट चौराहे पर संगीतमय वंदे मातरम गीत का आयोजन दोपहर 1 बजे किया जाएगा।

मानस भवन में पौधारोपण 11 बजे

अंकुर महा अभियान के तहत आज प्रातः 11 बजे विधायक चैतन्य काश्यप, महापौर, कलेक्टर नरेंद्र कुमार जी सूर्यवंशी द्वारा मानस भवन में पौधारोपण किया जाएगा।

Trending