झाबुआ

नपा का नि:शुल्क तिरंगा वितरण फोटो सेशन तक ही सीमित रहा…

Published

on

झाबुआ – आजादी के अमृत महोत्सव के अवसर पर केंद्र व राज्य सरकार के निर्देशानुसार हर घर तिरंगा अभियान को लेकर जिला कलेक्टर सोमेश मिश्रा द्वारा जागरूकता के संपूर्ण प्रयास किए जा रहे हैं तथा यह भी प्रयास किए जा रहे हैं हर घर पर यह तिरंगा अवश्य लहराए । इसको लेकर सीएमओ एल.एस.डोडिया के निर्देश पर नगर पालिका प्रशासन द्वारा शहर के कुछ वार्डों में नि:शुल्क तिरंगा वितरण किया गया । लेकिन यह तिरंगा वितरण मात्र फोटो सेशन तक ही सीमित रहा । शहर के कुछ वार्डों के कुछ घरों और दुकानों पर यह तिरंगा नि:शुल्क देने के बाद नगरपालिका इस अभियान को भूलता हुआ नजर आ रहा है । या यूं कहा जाए कि मात्र जिला प्रशासन को फोटो सेशन और कागजी खानापूर्ति के लिए नगर पालिका प्रशासन ने अभियान शुरू और खत्म किया । जब शहर के जागरूक लोगों ने इस हेतु नगर पालिका प्रशासन से इस अभियान से संबंधित जानकारी चाही तो विभाग के संबंधित कर्मचारी द्वारा मना कर दिया गया । जो इस बात को दर्शाता है कि यह अभियान मात्र फोटो सेशन तक ही सीमित है तथा सीएमओ के दिए निर्देशों की भी धज्जियां उड़ा रहा हैं । यह कर्मचारी अपने आप को किसी सीएमओ से कम नहीं समझता है तथा संपूर्ण नगर पालिका को अपने सिस्टम अनुसार चलाने का प्रयास करता है । आने वाली खबरों में देखिए आप कैसे यह कर्मचारी कुछ ही वर्षों में रोडपति से करोड़पति बन गया..।

Trending