रतलाम । रक्षाबंधन पर्व पर जेल में बहनों को भाईयों की कलाई पर राखी बांधने की अनुमति दिलाने पर हिंदू जागरण मंच ने विधायक चेतन्य काश्यप का सम्मान किया। मंच के कार्यकर्ता बंदियों के परिजन की खुशी व्यक्त करने शुक्रवार को विधायक काश्यप के कार्यालय पहुंचे थे।
गुरुवार को रक्षाबंधन पर्व पर जेल प्रशासन द्वारा लगी रोक का हवाला देते हुए स्थानीय जिला जेल के अमले द्वारा बहनों को जेल में निरुद्ध भाईयों को राखी बांधने की अनुमति नहीं दी थी। इसे लेकर बहनों और हिंदू संगठनों ने नाराजगी जाहिर की थी। मामला विधायक काश्यप के संज्ञान में आने पर उन्होंने सीएम हाउस और प्रदेश के गृह मंत्री डॉ. नरोत्तम मिश्रा से बात कर मामला स्मरण करवाया था। इसके बाद बहनों से ही कैदी भाईयों की कलाई पर राखी बांधने की अनुमति जारी हुई थी। इसी के चलते शुक्रवार को हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता विधायक निवास पहुंचे और उनका स्वागत किया।
‘सही बात, समय पर सही व्यक्ति तक पहुंचाना जरूरी’
इस मौके पर विधायक काश्यप ने संगठन के पदाधिकारियों को आश्वस्त किया कि न्याय से जुडे़ हर मामले में हक की आवाज उठाई जाएगी। हमारा प्रयास रहेगा कि सही बात, समय पर सही व्यक्ति तक पहुंचे और काम हो सके। सम्मान के दौरान मनोहर पड़ियार, राजेश कटारिया, महेश डोडियार, विनोद शर्मा, कुलदीप माहेश्वरी, कमलेश, राकेश, बलवीर सिंह सहित अन्य उपस्थित रहे।”