सम्पूर्ण राष्ट्र में आज़ादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा जिसके अंतर्गत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वाहन पर 13 अगस्त से हर घर तिरंगा अभियान प्रारंभ हुआ है जिसके तहत शहर की केशव इंटरनेशनल स्कूल पर झाबुआ का दूसरा सबसे ऊंचा व सबसे बड़ा राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। संस्था के सौरभ जायसवाल ने बताया कि आज़ादी के अमृत महोत्सव में लगातार स्कूल में कार्यक्रम चल रहे है जिसमे बच्चो ने सामूहिक वंदे मातरम गान किया था व हर घर तिरंगा अभियान में बच्चों ने स्वयं तिरंगे खरीदे व अन्य व्यक्तियों को भी इसके लिए प्रेरित किया तथा विदित है कि केशव इंटरनेशनल स्कूल नगर की सबसे ऊंचाई पर बनी इमारत है जिसका लाभ लेते हुए संस्था में सामूहिक निर्णय लिया गया कि छत पर बड़ा ध्वज फहराया जाए तो इंदौर झंडा हाउस से खादी का बड़ा ध्वज (12′) का बुलवा कर आज स्कूल की छत पर फहराया गया जो हाथीपावा स्थित ध्वज के बाद दूसरा सबसे ऊंचा व बड़ा ध्वज है। उक्त कार्य मे संस्था की उपप्राचार्य शालू जैन, विनायक अहेरिया, कृतज्ञ राठौर, विशाल शर्मा, दिनेश खराड़ी व अन्य स्टाफ का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ। संस्था की प्राचार्य अम्बिका टवली व संस्था के संचालक अथर्व शर्मा ने संस्था की इस पहल की सराहना करते हुए इसे शारदा समूह व नगर के लिए गौरव का विषय बताया। ध्वजारोहण के पश्चात संस्था के बच्चों व शिक्षकों द्वारा राष्ट्रगान किया गया। इतने बड़े व ऊंचे ध्वज को देख बच्चो ने भारत माता की जय व वंदेमातरम के जयघोष से सम्पूर्ण वातावरण में जोश भर दिया।