अलीराजपुर

आजादी के अमृत महोत्सव में अन्तरराष्ट्रीय काव्य संकलन ’’अखंड भारत- एक युग दृष्टा’’ श्रीमती माधुरी सोनी ’मधुकुंज ’’ की रचना हुई शामील ~~ श्रीमती सोनी को दो प्रमाणपत्रों से किया गया सम्मानित । साहित्य साधना के क्षेत्र में जिला एवं प्रदेश हुआ गोैरवान्वित

Published

on

 

 

आजादी के अमृत महोत्सव में अन्तरराष्ट्रीय काव्य संकलन ’’अखंड भारत- एक युग दृष्टा’’ श्रीमती माधुरी सोनी ’मधुकुंज ’’ की रचना हुई शामील ~~
श्रीमती सोनी को दो प्रमाणपत्रों से किया गया सम्मानित ।
साहित्य साधना के क्षेत्र में जिला एवं प्रदेश हुआ गोैरवान्वित

आलीराजपुर । प्रतिभायें स्वयं ही प्रस्फुटित होती है, तथा अपने नैसर्गिक गुणों को सुरभि की तरह आच्छादित करती है । देश की आजादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में हार्वर्ड वर्ल्ड रेकार्ड लंदन में दर्ज अन्तरराष्ट्रीय काव्य संकलन ’’ अखंड भारत- एक युग दृष्टा’’ में आलीराजपुर की कवियित्री श्रीमती माधुरी निकंुज सोनी ने हिन्दी एवं गुजराती भाषा में काव्य लेखन में इसमे अपना स्थान बना कर न केवल आलीराजपुर जिले का नाम गौेरवान्वित किया है, बल्कि प्रदेश स्तर भी उक्त सम्मान प्राप्त करने वाली इस आदिवासी अंचल की प्रथम महिला होने का गौरव हांसील किया है ।डॉ विदुषी शर्मा (वर्ल्ड रिकॉर्ड होल्डर),अकादमिक काउंसलर, इग्नू शोध निर्देशक, जेजेटीयू,विशेषज्ञ, केंद्रीय हिंदी निदेशालय, उच्चतर शिक्षा विभाग, भारत सरकार द्वारा श्रीमती माधुरी सोनी को इस आशय से अवगत कराया गया है । ज्ञातव्य है कि आज़ादी के अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में एक ही शीर्षक ’’अखंड भारत ’’के अंतर्गत भारतीय संविधान द्वारा स्वीकृत 19 भाषाओं में अंतरराष्ट्रीय काव्य संकलन जो कि आईएसबीएन नम्बर युक्त पुस्तक ’’अखंड भारत- एक युग दृष्टा’’ के अंतर्गत सम्मिलित किया जाता है । यह अंतरराष्ट्रीय काव्य संकलन हार्वर्ड वर्ल्ड रिकॉर्ड्स, लंदन में दर्ज होने जा रहा है। इस अंतरराष्ट्रीय संकलन में 91 प्रतिभागियों ने सहभागिता की है जो देश विदेश के प्रतिष्ठित साहित्यकार ,लेखक, कवि, शिक्षाविद, शोधार्थी आदि हैं। इस अनूठे काव्य संकलन में अंतरराष्ट्रीय ह्यूमन राइट्स ऑर्गनाइजेशन की सानिध्यता में डॉ. विदुषी के साथ डॉ अलका शालिनी , डॉ हनीफ ने को- एप्लिकेंट के रूप में सहभगिता की है। डा. शर्मा के अनुसार यह अपने आप में बहुत बड़ा यज्ञ है जिसमें इन 91 प्रतिभागियों ने अपने देश के प्रति अपनी कृतज्ञता की आहुति समर्पित की है । इन 91 प्रतिभागियो में आलीराजपुर जिले की कवियित्री माधुरी सोनी ’मधुकुंज’ एकमात्र ऐसी प्रतिभागी हेैं जिन्होंने हिंदी व गुजराती भाषा काव्य लेखन में अपनी रचनाओं के माध्यम से स्थान बनाया है। यह अंतरराष्ट्रीय काव्य संकलन केवल अपने देश के प्रति कृतज्ञता अर्पित करने का एक माध्यम है। अपने देश की मिट्टी के प्रति, अपनी मातृभूमि के प्रति, उन शहीदों के प्रति यह अपने आप में यह एक अनूठा काव्य संकलन आज़ादी के 75 वें अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य में भारत माता के श्री चरणों में सादर समर्पित कया गया है । श्रीमती माधुरी सोनी ’मधुकुंज’ को मिले सम्मान के लिये डा. मूरलीधर चंदनीवाल,, डा. के के त्रिवेदी, डा. श्रीमती जया पाठक, गणेश उपाध्याय, श्रीमती भारती सोनी, सहित आजाद साहित्य परिषद, एवं साहित्यप्रेमियों ने श्रीमती सोनी को बधाईया दी है तािा साहित्य की सेवा में सतत उन्नति करने की आकांक्षा व्यक्त की है ।

 

Trending