अलीराजपुर

खट्टाली – तिरंगे एवं भगवे ध्वज से सरोबार वीर दुर्गादास राठौर उत्सव ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

प्रादेशिक जन समाचार खट्टाली प्रतिनिधि ✍️ पीयूष राठौड़ 🎥

कार्यक्रम की झलकियां ।

खट्टाली – वीर दुर्गादास राठौड़ की 384 वि जयंती एवं घर-घर तिरंगा अभियान अंतर्गत छत्रिय राठौर समाज द्वारा संपूर्ण नगर को तिरंगे एवं भगवे ध्वज से सरोबार करते हुए विशाल शोभायात्रा समस्त समाज जनों एवं आमंत्रित अतिथियों की गरिमामय उपस्थिति में बैंड बाजे, ढोल ताशे, आकर्षक रथ भारत माता एवं वीर दुर्गादास राठौड़ के चित्रों से सजी झांकी के साथ हर् जन तिरंगे एवं भगवे हाथों में लिए पुरुष वर्ग सफेद कुर्ता पजामा केसरिया दुपट्टा के साथ मस्तक पर पंचरंगी पगड़ी धारण कर , मातृशक्ति महिला एवं बालिका वर्ग लाल साड़ी एवं तिरंगा वेशभूषा से हर जन का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करते हुए विशाल शोभायात्रा ग्राम के प्रमुख मार्गो से होती हुई मांगलिक भवन से प्रारंभ होकर मार्ग में गगनभेदी भारत माता की जय एवं दुर्गा दास जी राठौड़ के जयकारों के साथ सामूहिक गरबा नृत्य करके राष्ट्रभक्ति एवं दुर्गा दास जी राठौड़ के शौर्य पर आधारित गीतों पर झूमते नाचते हुए अपने आप को थिरकने से नहीं रोक पा रहे थे तत्पश्चात पुनः शोभायात्रा मांगलिक भवन पर प्रवेश कर आगंतुक अतिथियों में जिला पंचायत अध्यक्षा श्रीमती अनीता चौहान जोबट क्षेत्र की लोकप्रिय विधायक श्रीमती सुलोचना रावत एवं पूर्व विधायक माधव सिंह जी डावर के साथ ग्राम के नवनिर्वाचित सरपंच चैन सिंह डावर की गरिमामय उपस्थिति में कार्यक्रम का दीप प्रज्वलन पूजन वंदन कर अतिथियों के स्वागत के साथ प्रारंभ कर प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान ,समाज के वरिष्ठ ओं का सम्मान, उत्सव अंतर्गत आयोजित प्रतियोगिताओं के विजेताओं को पुरस्कृत कर मंचासीन अतिथियों द्वारा ओजस्वी एवं प्रेरणादायक उद्बोधन दिया गया जिसका हर समाज जन मुरीद हो गया अंत में आभार प्रदर्शन के साथ आगंतुक अतिथियों एवं समाज जनों द्वारा सामूहिक भोजन के साथ आज के भव्य एवं ऐतिहासिक कार्यक्रम का समापन हुआ ।

Trending