अलीराजपुर

अलीराजपुर – किसानों हेतु कृषि विशेषज्ञों ने जारी की सलाह , किसान भाई संतुलित मात्रा में ही खाद्द उर्वरक का उपयोग करें ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – जिले के कृषकों को कृषि विोषज्ञों ने संतुलित मात्रा में ही उर्वरक के उपयोग हेतु सलाह दी है। डीडीए कृषि श्री सज्जनसिंह चौहान ने बताया यूरिया का उपयोग का मुख्य रूप से छिड़काव के रूप मे केवल अनाज वाली फसलांे मे ही करते है, जो कि केवल फसल बढ़वार के लिए होता है। बारीक दाने वाले यूरिया उर्वरक के बजाय मोटे दाने वाला नीम कोटेड यूरिया प्रयोग करने सेे फसलो को ज्यादा फायदा होता है। मोटे दाने वाला यूरिया प्रयोग करने से यह फसल को ज्यादा समय तक उपलब्ध रहता है। यूरिया मे पाये जाने वाला तत्व नाइट्रोजन का नुकसान (हवा मे मिलने से, पानी के साथ बहने से, मिट्टी की निचली परतो मे जाने से ) मोटे दाने वाले यूरिया मे कम होता है, जिससे बारीक दाने वाले यूरिया कि बजाय मोटे दाने वाले यूरिया का फायदा फसलों को अधिक समय तक मिलता है। कृषक भाई यूरिया खाद की जगह नैनो यूरिया का प्रयोग करे। 2.4 मि.ली. प्रति लीटर पानी के साथ फसल पर दो बार छिड़काव कर सकते है। नैनो यूरिया की लगभग 500 मि.ली. की यूरिया उर्वरक की एक बैग के बराबर पोषक तत्व के मान से लाभ मिलता है। इसका फायदा फसलों को तत्काल मिलता है, चूकि इसका प्रयोग छिड़काव के रूप मे करते है। अतः पोषक तत्व का नुकसान नही होता है। यूरिया खाद सस्ता होने से किसान को अधिक लाभ भी होता है। किसान भाई वैज्ञानिको कि अनुांसा अनुसार ही रासायनिक उर्वरको का फसलो मे उपयोग करे। धान (सिंचित) जल्दी पकने वाली मे 100 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 60 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर फास्फोरस 40 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर पोटास, सोयाबीन मे 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 80 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर फास्फोरस 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर पोटास, मक्का मे 100 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 50 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर फास्फोरस 25 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर पोटास, मूंगफली मे 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 80 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर फास्फोरस 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर पोटास, मूंग वे उडद मे 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 50 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर फास्फोरस, अरहर (तुअर) मे 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 60 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर फस्फोरस, कपास मे 100 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 50 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर फास्फोरस 25 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर पोटास, ज्वार मे 40 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर नत्रजन, 20 कि.ग्रा. प्रति हैक्टेयर का उपयोग करें ।

Trending