RATLAM

जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री भदोरिया ने ध्वजारोहण किया

Published

on

जिले में स्वतंत्रता दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया

मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री भदोरिया ने ध्वजारोहण किया

रतलाम 15 अगस्त 2022/ जिले में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस गरिमा एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ध्वजारोहण किया गया। जिला मुख्यालय पर मुख्य समारोह नेहरू स्टेडियम पोलो ग्राउंड पर आयोजित हुआ। मुख्य समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया मुख्य अतिथि थे। प्रभारी मंत्री ने मुख्य समारोह में ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली। इस दौरान विधायक श्री चैतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडे, श्री दिलीप मकवाना, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, निगम अध्यक्ष श्रीमती मनीषा शर्मा, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, जनपद अध्यक्ष श्रीमती साधना जायसवालकलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, उप महानिरीक्षक पुलिस रतलाम रेंज श्री सुशांत सक्सेना, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार, एसडीएम श्री संजीव पांडे, अन्य जनप्रतिनिधि, अधिकारी, कर्मचारी, आमजन उपस्थित थे।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि श्री भदोरिया द्वारा मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश का वाचन किया गया। मुख्य अतिथि ने खुली जीप में सवार होकर परेड का निरीक्षण किया। जीप में उनके साथ कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री सुनील पाटीदार थे। कार्यक्रम में एसएएफ, जिला पुलिस बल, जिला होमगार्ड, एनसीसी आदि टुकड़ियों द्वारा आकर्षक मार्च पास्ट किया गया। परेड पश्चात मुख्य अतिथि ने परेड कमांडरों से परिचय प्राप्त किया, हर्ष फायर किया गया। शांति एवं समृद्धि के प्रतीक रंग बिरंगे गुब्बारे उड़ाए गए। राष्ट्रगान तथा मध्यप्रदेश गान हुआ। स्कूली विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, योग प्रदर्शन किया गया। मुख्य समारोह में प्रभारी मंत्री श्री ओपीएस भदोरिया द्वारा रतलाम के लोकतंत्र सेनानियों का सम्मान भी शालश्रीफल द्वारा किया गया। अंत में मुख्य अतिथि द्वारा जिले के उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों कर्मचारियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम का संचालन श्री आशीष दशोत्तर तथा डॉ. पूर्णिमा शर्मा द्वारा किया गया।

स्वतंत्रता दिवस समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम पुरस्कार श्री गुरु तेग बहादुर एकेडमी बरबड़ रोड रतलाम को प्राप्त हुआ। द्वितीय पुरस्कार मॉर्निंग स्टार स्कूल तथा तृतीय पुरस्कार सीएम राइज शासकीय विनोबा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को दिया गया। सनास्क्रतिक  इसी प्रकार परेड में प्रथम पुरस्कार प्लाटून 2 जिला पुलिस बल को, द्वितीय पुरस्कार एसएएफ 24 वाहिनी तथा तृतीय पुरस्कार प्लाटून 4 जिला पुलिस बल को प्रदान किया गया। संस्कृतिक कार्यक्रमों में शासकीय उत्कृष्ट उ.मा.वि. तथा शा. नवीन कन्या उ.मा.वि. के विद्यार्थियों द्वारा भी प्रस्तुति दी गई। योग विशेषज्ञ श्री ओमप्रकाश चौरसिया द्वारा योग प्रदर्शन किया गया।

 

मुख्य समारोह में परेड का नेतृत्व रक्षित निरीक्षक श्री खिलावन सिंह कवर ने किया। सेकंड कमांडर सूबेदार श्री अनोखीलाल परमार थे। परेड में प्लाटून एसएएफ 24 वाहिनी के कमांडर श्री इंद्रपाल सिंह राठौर थे। प्लाटून जिला बल के कमांडर उपनिरीक्षक श्री प्रवीण वास्कले, प्लाटून जिला होमगार्ड के कमांडर श्री बद्री मंडलोई, प्लाटून जिला बल की कमांडर उपनिरीक्षक सुश्री राजश्री सिसोदिया, प्लाटून वन विभाग के कमांडर वनरक्षक श्री शिव प्रताप सिंह, प्लाटून एनसीसी सीनियर के कमांडर श्री महेंद्र चौधरी, प्लाटून एनसीसी सीनियर की कमांडर सुश्री मीनाक्षी मकवाना, प्लाटून एनसीसी पुरुष के कमांडर श्री उदित सिंह चौहान, प्लाटून 9 एनसीसी पुरुष के कमांडर श्री आदेश परमार, प्लाटून 10 एनसीसी पुरुष के कमांडर श्री नमन सिंह चौहान तथा प्लाटून 11 एनसीसी कन्या की कमांडर सुश्री हुमैरा खान थी।

कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी ने कलेक्ट्रेट में ध्वजारोहण किया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी द्वारा जिला कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में ध्वजारोहण किया गया। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य,  एसडीएम श्री संजीव पांडे, कलेक्ट्रेट अधीक्षक श्री प्रभाकांत उपाध्याय, स्टेनो श्री इरफान खान, अन्य अधिकारी, कर्मचारी उपस्थित थे। कलेक्टर श्री सूर्यवंशी द्वारा रतलाम विकास प्राधिकरण तथा जिला सहकारी केंद्रीय बैंक में भी ध्वजारोहण किया गया।

 

 

जिला पंचायत  में अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई ने किया ध्वजारोहण

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला पंचायत कार्यालय परिसर में भी ध्वजारोहण किया गया। जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती लालाबाई ने ध्वजारोहण किया। सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े सहित जिला पंचायत के अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।

 

प्रभारी मंत्री ने मैराथन को हरी झंडी दिखाई

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिला एथलेटिक फेडरेशन द्वारा आयोजित मेराथन दौड़ को प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, विधायक श्री चैतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडे, श्री दिलीप मकवाना, श्री राजेंद्र लुनेरा द्वारा हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। कार्यक्रम दो बत्ती स्टेडियम मार्केट क्षेत्र में आयोजित हुआ।

प्रभारी मंत्री ने अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण किया

रतलाम आए जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी.एस. भदौरिया ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 15 अगस्त को जिले के ग्राम पलसोडी में बनाए गए अमृत सरोवर पर वृक्षारोपण किया। इस दौरान उपस्थित विधायक श्री चैतन्य काश्यप, डॉ. राजेंद्र पांडे, श्री दिलीप मकवाना ने भी वृक्षारोपण किया। कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, सीईओ जिला पंचायत श्रीमती जमुना भिड़े, अपर कलेक्टर श्री अभिषेक गहलोत, एसडीएम श्री संजीव पांडे आदि उपस्थित रहे। तालाब 15 लाख रुपए की लागत से बनाया गया है। इस अवसर पर ग्रामीण यांत्रिकी सेवा विभाग के कार्यपालन यंत्री श्री राजेश धनोतिया भी उपस्थित थे।

प्रभारी मंत्री ने स्वतंत्रता सेनानी श्री चौरड़िया का सम्मान किया

स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्य समारोह के मुख्य अतिथि जिले के प्रभारी मंत्री श्री ओ.पी. एस. भदौरिया ने रतलाम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी श्री राजमल चौरडिया के निवास पहुंचकर उनका शाल श्रीफल से सम्मान किया। इस अवसर पर विधायक श्री चैतन्य काश्यप, डा.राजेंद्र पांडे, श्री दिलीप मकवाना, महापौर श्री प्रहलाद पटेल, श्री राजेंद्र सिंह लुनेरा, कलेक्टर श्री नरेंद्र सूर्यवंशी, अपर कलेक्टर श्री एम.एल. आर्य, निगमायुक्त श्री अभिषेक गहलोत, एसडीएमसी संजीव पांडे आदि उपस्थित थे।

—————————————————————————————————————————

आयुष्मान भारत योजना अंतर्गत 31 अक्टूबर तक नि:शुल्क कार्ड बनाए जाएंगे

पात्र परिवार के सदस्य कॉमन सर्विस सेंटर पर समग्र आईडी दिखाकर कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं

रतलाम 15 अगस्त 2022/ जिले में संचालित आयुष्‍मान भारत निरामयम योजना अंतर्गत – सामाजिक आर्थिक जातिय जनगणना 2011 में चिन्हित परिवार, खाद्य पात्रता पर्चीधारक तथा संबल योजना के हितग्राही को प्रत्‍येक वर्ष प्रत्‍येक परिवार को 5 लाख रूपये तक कैशलेस इलाज की सुविधा शासकीय चिकित्‍सालय, शासकीय चिकित्‍सा महाविद्यालय तथा चिन्हित निजी अस्‍पतालों के माध्‍यम से दी जाती है।

सीएमएचओ डॉ. प्रभाकर ननावरे ने बताया कि पात्रता श्रेणी के अनुसार वंचित श्रेणी के ग्रामीण परिवार अंतर्गत ऐसे परिवार जो एक  कमरे के कच्‍चे मकान में निवासरत हैं। ऐसे परिवार जिसमें 16-59  वर्ष का वयस्‍क सदस्‍य नहीं है। ऐसे परिवार जिनकी मुखिया महिला हो एवं जिसमें जिसमें 16-59  वर्ष का वयस्‍क सदस्‍य नहीं है । ऐसे  दिव्‍यांग सदस्‍य जिसमें Able Bodied पुरूष नहीं है । अनुसुचित जाति, अनुसुचित जनजाति परिवार, भूमिहीन परिवार , जिनका आय का स्‍त्रोत मजदूरी से प्राप्‍त होता है ।

    स्‍वत: समावेशित परिवार अंतर्गत बिना पक्‍की छत मकान वाले, भीख पर आधारित निर्धन, सिर पर मैला ढोने वाले, विशेष जनजाति समूह, छुडाए गए बंधुआ मजदूर, व्‍यवसाय आधारित समावेशित शहरी परिवार अंतर्गत कचरा बिनने वाले, भिखारी, घरेलु कामगार, फेरी वाले, मोची, निर्माण, नलकार, मकान बनाने वाले, मजदूर, पुताई करने वाले, वेल्डिंग करने वाले, सुरक्षाकर्मी, कुली, सफाई कर्मी, नालों की सफाई करने वाले, माली, स्‍वरोजगार कर्मी, शिल्‍पकार, हस्‍तशिल्‍प कर्मी, दर्जी परिवहन कर्मी, चालक, परिचालक, चालक व परिचालक के सहायताकर्मी, हाथ गाडीकर्मी, रिक्‍शा चालक, विघुतकर्मी, मिस्‍त्री, संयोजन कर्मी, मरम्‍मत कर्मी, धोबी, चौकीदार आदि पात्र मान्‍य किए गए हैं।

कोई भी नागरिक अपनी पात्रता के लिए नजदीकि  कॉमन सर्विस सेंटर पर जाकर अपना समग्र आई एवं आधार कार्ड के माध्‍यम से चेक कराकर अपनी पात्रता होने पर निःशुल्क आयुष्‍मान कार्ड प्राप्‍त कर सकते हैं। जना के सबंध में अधिक जानकारी टोल फ्री नंबर 14555 एवं 18002332085 पर संपर्क करके प्राप्‍त की जा सकती है ।

———————————————————————————————————–

 

 

 

Trending