अलीराजपुर

आलीराजपुर – जिला कृषि आदान संघ का गठन ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

समस्त व्यापारी बंधु ।
अध्यक्ष मनोनीत ।
ओम राठौड़ सचिव ।


प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल लक्ष्मणी में जिले भर के कृषि आदान व्यापारियों का सम्मेलन सम्पन्न

आलीराजपुर_ जिले के खाद,बीज और कृषि औषधि व्यापारियों का एक वृहद सम्मेलन प्रसिद्ध जैन तीर्थ स्थल लक्ष्मणी में आजादी के अमृत महोत्सव के तहत किया गया!!
जिसमे विगत 2_ वर्षो से कोरोना कॉल के कारण कोई मीटिंग न हो पाने के कारण कृषि व्यापार में आ रही समस्याओं के बारे में विस्तृत चर्चा की गई! साथ ही पूर्व संघ का कार्यकाल समाप्त होने के कारण नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया।

सर्व सहमति से नवीन कार्यकारिणी का गठन किया गया !

जिसमे आलीराजपुर के राजेश (सिंटू) जायसवाल को अध्यक्ष, वालपुर के ओमप्रकाश राठौड़ को सचिव मनोनित किया गया।

सरक्षकद्वय – गोविंद कापड़िया, जानकीवल्लब कोठारी
मुख्य परामर्सदाता– मु. शफकत दाऊदी (पत्रकार),अतुल भंडारी (पारा),

उपाध्यक्ष –भरत माहेश्वरी (आंबुआ), अजय जायसवाल (भाभरा), बुरहानुद्दीन हमीदी (उदयगढ़), आशीष जैन (बोरी),

सहसचिव– संजय चौहान (झीरन), विक्रम भिड़े(नानपुर), कल्पेश श्राफ (उमराली),

कोषाध्यक्ष–* नीरज सोमानी(आलीराजपुर)

सह कोषाध्यक्ष– धर्मेंद्र जायसवाल (आजादनगर)

मीडिया प्रभारी– अशोक हिंदुस्तानी (बड़ी खट्टाली), कुलदीप राठौड़(आलीराजपुर)

प्रदेश प्रतिनिधि– महेंद्र राठौड़ (जोबट), मु. शफकत दाऊदी (नानपुर) को सर्वानुमति से मनोनीत किया गया ।

कार्यक्रम का संचालन शफकत दाऊदी और आभार ज्ञापन अजय (नारायण) मामा ने किया ।

Trending