RATLAM

अभिषेक तिवारी को मिला राष्ट्रपति वीरता पदक, भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया सम्मानित, नक्सलियों से मुठभेड़ के लिए मिला सम्मान

Published

on

एसपी अभिषेक तिवारी को मिला राष्ट्रपति वीरता पदक, भोपाल में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किया सम्मानित, नक्सलियों से मुठभेड़ के लिए मिला सम्मान
बालाघाट में पदस्थ रहने के दौरान एसपी अभिषेक तिवारी को नक्सलियों से मुठभेड़ में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए राष्ट्रपति उत्कृष्ट वीरता पुरस्कार प्रदान किया गया है।

रतलाम एसपी अभिषेक तिवारी को राष्ट्रपति उत्कृष्ट वीरता पुरस्कार प्रदान करते मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान।
एसीएन टाइम्स @ रतलाम । पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी (IPS) को 75वें स्वतंत्रता दिवस पर राष्ट्रपति वीरता पदक से सम्मानित किया गया। तिवारी को भोपाल में आयोजित मुख्य समारोह में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा सम्मानित किया गया।
.
पुलिस अधीक्षक तिवारी को यह पदक नक्सल प्रभावित जिले बालाघाट में पुलिस अधीक्षक रहते हुए नक्सलियों से मुठभेड़ की दो अलग-अलग घटनाओं में उत्कृष्ट वीरता का प्रदर्शन कर दायित्व निभाने के लिए दिया गया। 15 अगस्त स्वतंत्र दिवस के अवसर पर भोपाल में आयोजित समारोह में तिवारी को मुख्यमंत्री चौहान ने वीरता पदक से सम्मानित किया।”

Trending