झाबुआ

75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर तेरापंथी बच्चों ने देशभक्ति कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी

Published

on

https://pradeshikjansamachar.com/wp-content/uploads/2022/08/VID-20220816-WA0253-1.mp4

झाबुआ – महातपस्वी, महा यशस्वी, युग प्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्य समणी निर्वाण प्रज्ञा जी और समणी मध्यस्थ प्रज्ञा जी के सानिध्य में तेरापंथी समाज के ज्ञानशाला, कन्या मंडल और किशोर मंडल के बच्चों ने देश भक्ति कार्यक्रमो की प्रस्तुती दी । सर्वप्रथम नमस्कार महामंत्र के उच्चारण के साथ कार्यक्रम प्रारंभ हुआ । कार्यक्रम की शुरुआत इंदौर कन्या मंडल संयोजिका कृतिका गादीया ने मंगलाचरण से की । दर्शना कोठारी ने भी गीत की प्रस्तुति दी । पश्चात अग्रिमा गादीया व हिरल भंडारी द्वारा देश भक्ति गीत पर नृत्य प्रस्तुत किया । किशोर मंडल कन्या मंडल व ज्ञानशाला के बच्चों ने नाट्य प्रस्तुति के माध्यम से जात पात भेदभाव को छोड़कर एक संगठन के रूप में कार्य करने का संदेश दिया.। हिंदू, मुस्लिम सिख , ईसाई सब आपस में है भाई भाई …इस संदेश को नाट्य के माध्यम से प्रस्तुत किया । ज्ञानशाला के नन्हे बालक वीरम कोठारी ने कविता के माध्यम से नशा मुक्ति का संदेश दिया और गीत …हम भारत की संतान गीत के माध्यम से अपनी देशभक्ति प्रस्तुति ।

Trending