RATLAM

अनुकरणीय प्रयास : आजादी के अमृत महोत्सव में 70 वर्ष से अधिक उम्र के प्रमुखों का सर्राफा एसोसिएशन ने किया अभिनंदन

Published

on

रतलाम, 16 अगस्त। देशभर में स्वर्ण व्यवसाय में रतलाम का नाम रोशन करने तथा सर्राफा व्यापार को आगे बढ़ावा देने के लिए प्रयासरत 70 वर्ष की उम्र से अधिक वरिष्ठ लोगों का सर्राफा एसोसिएशन के बैनर तले अभिनंदन किया है। कांग्रेस नेता मनोज शर्मा के पिता सेवानिवृत्त शिक्षक बाबूलाल शर्मा का सर्राफा एसोसिएशन ने अभिनंदन कर अभिनंदन पत्र भेंट किया।

अभिनंदन पत्र के साथ श्री शर्मा
अभिनंदन कार्यक्रम में एसोसिएशन के अध्यक्ष झमक भरगट और सचिव रामबाबू शर्मा ने कहा कि नगर को देश में स्वर्ण नगरी के रूप में स्थापित करने में वरिष्ठ श्री शर्मा ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है। आपके द्वारा 92% स्वर्ण जेवर के विक्रय के जो मापदंड स्थापित किए हैं, उनका सभी व्यापारियों द्वारा आज तक पालन किया जा रहा है। सरकार ने भी देश में हॉलमार्क रूप में इसे लागू किया है। अभिनंदन के अवसर पर श्री शर्मा के पुत्र प्रकाश शर्मा तथा पौत्र रोहित शर्मा व मोहित शर्मा भी मौजूद थे।

यह है एसोसिएशन के प्रमुख

सराफा एसोसिएशन के अध्यक्ष श्री झमक,  सचिव शर्मा, उपाध्यक्ष विशाल डांगी, कोषाध्यक्ष संजय छाजेड़, सह सचिव ज्ञान चंद सराफ कार्यकारिणी सदस्य सुरेंद्र कुमार भरगट, विनोद मूणत, शरद पावेचा, कीर्ति बड़जात्या, रवि मोठिया आदि हैं।

Trending