RATLAM

भारी बारिश, जिम्मेदार रहे अलर्ट : जलस्तर बढ़ते ही दें सूचना, पुलिया पर पानी होने की स्थिति में रोक दे आवागमन, जानलेवा पिकनिक स्पॉट पर जाने से रोके आमजन को

Published

on

 

झरने नदी आदि स्थानों पर भी रखे नजर

वर्षा के मद्देनजर कलेक्टर ने दिए अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश

रतलाम, 16 अगस्त। जिले में हो रही बारिश और मौसम विभाग की चेतावनी के बाद जिला प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। जिले में बांधों पर नजर रखी जाए, उनमें पानी के जमाव की जानकारी सतत प्रदान की जाए। जलस्तर बढ़ता है तो तत्काल सूचित करते हुए एक्शन लिया जाए।

बैठक में निर्देश देते हुए कलेक्टर
यह निर्देश कलेक्टर नरेंद्र सूर्यवंशी ने जिम्मेदार अधिकारियों की बैठक में दिए। कलेक्टर ने कहा कि पुल-पुलिया पर नजर रखें, पुल-पुलिया पर वर्षा का पानी चढ़ने की स्थिति में कोई आवागमन नहीं हो वाहन, इत्यादि नहीं गुजरे।

जलभराव की स्थिति पर रखें नजर

इसके लिए आवश्यक पुलिस बल की तैनाती तथा ड्रॉप गेट इत्यादि व्यवस्था की जाए। नगर निगम शहर में निचली बस्तियों में जलभराव की स्थिति पर नजर रखें। सभी एसडीएम को निर्देशित किया कि उनके क्षेत्र में पानी के बहाव, झरनों तथा अन्य जल संरचनाओं पर जोखिम की स्थिति में लोग नहीं पहुंचे यह सुनिश्चित करें। नदियों के जलस्तर में बढ़ोतरी पर निगाह रखी जाए।

यह थे मौजूद

जिले में जारी लगातार वर्षा के मद्देनजर कलेक्टर द्वारा संबंधित अधिकारियों की एक बैठक का कलेक्ट्रेट कक्ष में आयोजित की गई। बैठक में अपर कलेक्टर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुनील पाटीदार, एसडीएम संजीव पांडे, निगम आयुक्त अभिषेक गहलोत, जिला होमगार्ड कमांडेंट रोशनी बिलवाल, तहसीलदार अनीता चोकोटिया, लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन यंत्री अनुरागसिंह, पीएचई तथा जल संसाधन विभाग के कार्यपालन यंत्री आदि अधिकारी उपस्थित थे।

Trending