अलीराजपुर

अलीराजपुर – आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाने हेतु विशेष कैम्प आयोजित हो , कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️

बैठक में आवयक दिशा निर्देश देते हुए कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ।


काम में कोताही करने वाले अधिकारियों एव कर्मचारियों पर तत्काल कार्यवाही की जाएगी ।

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने बैठक लेते हुए जिले में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाने की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने प्रत्येक जनपद एवं ग्राम वार आयोजित शिविर में आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाने की प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देा दिए कि विशेष कैम्प आयोजित किये जाकर पात्रताधारियों के आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाए जाए। उन्होंने निर्देश दिए कि कैम्प को लेकर ग्राम स्तर पर मुनादी कराई जाए। शिविर सुबह से शाम तक आयोजित हो तथा अधिक से अधिक पात्रताधारियों के कार्ड बनाने की कार्रवाई सुनिचित हो। इस कार्य में विभिन्न विभागों का मैदानी अमला आमजन को प्रोत्साहित करते हुए कार्ड के महत्व की जानकारी देंगे। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि कैम्प हेतु निर्देा के बावजूद जो भी बीएलई कोताही अथवा लापरवाही बरतते है उन पर तत्काल कार्रवाई सुनिचित हो। उन्होंने निर्देश दिए कि जिले में पात्रताधारियों के शत प्रतिात आयुष्मान भारत योजना कार्ड बनाने हेतु विोष प्रयास हो। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि प्रतिदिन आयोजित होने वाले कैम्पों में बनाए गए कार्ड की प्रगति की जानकारी दी जाए। इस कार्य में कोताही पर संबंधित पर तत्काल कार्रवाई सुनिचित होगी। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, समस्त अनुविभागीय अधिकारीगण, तहसीलदारगण, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, समस्त नायब तहसीलदारगण आदि उपस्थित थे ।

Trending