झाबुआ

जिले मे उर्वरको के पर्याप्त भण्डारण व्यवस्था

Published

on



झाबुआ 17 अगस्त, 2022। झाबुआ जिले मे यूरिया खाद की आपूर्ति मांग अनुसार लगातार करवाई जा रही है। जिला कलेक्टर श्री सोमेश मिश्रा के निर्देश पर कृषि विभाग के जिला स्तरीय दल एवं मैदानी अमले द्वारा उर्वरको के वितरण की लगातार निगरानी की जा रही है। उप संचालक कृषि नगीनसिंह रावत ने बताया कि कृषि विभाग के मैदानी अमले की ड्यूटी आदान वितरण केन्द्रो पर लगाई गई है, जिले मे विपणन संघ पेटलावद, जिले की सहकारी समितियो एवं निजी विक्रेताओ के पास उर्वरक पर्याप्त उपलब्ध है।
जिले मे वर्तमान मे कुल यूरिया 4185, डी.ए.पी. 2050, पोटाश 360, एन.पी.के. 735 एवं एस.एस.पी. 1022 मेट्रिक टन भण्डारित है। विपणन संघ डबल लॉक केन्द्र पेटलावद मे 900 मेट्रिक टन यूरिया का स्टॉक है। सहकारी समितियो मे 958 मेट्रिक टन, थोक निजी विक्रेताओ के गोदाम मे 182 , फुटकर निजी विक्रेताओ के यहां 1190 मेट्रिक टन यूरिया का स्टॉक है। निर्माता कम्पनीयो के गोदाम से 700 मेट्रिक टन भण्डारण करवाया जा रहा है। जिले की जिन सहकारी समितियो मे यूरिया की तत्काल आवश्यकता होने पर विपणन संघ पेटलावद के डबल लॉक केन्द्र से डी.डी./आर.ओ. प्रस्तुत कर समितियों मे भण्डारण करने के निर्देश महाप्रबंधक जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक झाबुआ को दिये गये।
जिले मे उर्वरकों के सुचारू वितरण हेतु जिला विपणन संघ के डबल लॉक केन्द्र झाबुआ एवं मेघनगर, मार्केटिंग सोसायटी पेटलावद, थांदला से कृषको को उनकी भू-अभिलेख पंजी (पावती) एवं आधार कार्ड के आधार पर उर्वरक वितरण व्यवस्था की गई है। जिले मे आगामी सप्ताह मे यूरिया की दो रेक शीघ्र ही लगने की संभावना है। कृषकों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप यूरिया की आपूर्ति की जाएगी।

Trending