झाबुआ

आजादी  के अमृत महोत्सव में सभी ने ध्वजारोहण मे सह भागिता की ।

Published

on


आजादी का अमृत महोत्सव के महत्व पर दी गई जानकारी ।
मनोज अरोरा प्रादेशिक जन समाचार
झाबुआ । आजादी के अमृत महोत्सव को भारत के वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 12 मार्च 2021 महात्मा गांधी दांडी यात्रा शुरुआत दिवस से शुरू किया। आजादी के अमृत महोत्सव को शुरू करने का महत्व भारत की आजादी को 75 वर्ष पूर्ण होना है जिसके 75 सप्ताह पहले ही अमृत महोत्सव शुरू किया गया। केंद्र सरकार ने इस महोत्सव को 2023 तक आगे बढ़ाने का फैसला भी कर लिया है। अमृत महोत्सव का अर्थ है ब्रिटिश शासन से भारत की आजादी के 75 साल.। पीएम मोदी ने मार्च 2021 में गुजरात के साबरमती आश्रम अहमदाबाद से आजादी का अमृत महोत्सव शुरू किया था, जो 15 अगस्त, 2023 तक जारी रहेगा.। उक्त उदगार आईसेक्ट कम्प्यूटर्स के मुख्य  टीचर रिन्कू सिसौदिया
ने व्यक्त किये । रक्षाबंधन एवं आजादी के अमृत महोत्सव को संस्था द्वारा आन-बान शान के साथ मनाया गया तथा शान के साथ तिरंगा फहराया गया तथा राष्ट्रगीत का समवेत स्वरों में गायन भी हुआ । इस अवसर पर  राजवाडा स्थित आईसेक्ट कम्प्यूटर्स केन्द्र पर उपस्थित सभी छात्रों को टीचर रिन्कू सिसौदिया द्वारा रिजल्ट का वितरण किया गया । चारू  गारगी लीली मुणिया, हिमांशु शरमा, पायल, मनोज, दशरथ आदि बडी संख्या में छात्र-छात्रायें उपस्थित रहे । रक्षा बंधन के पावन  पवित्र पर्व की कडी में सभी बहिनों द्वारा प्रतिवषानुसार इस वर्ष भी रक्षा सूत्र बांधे गये और सभी भाईयों ने अपनी बहिनों  की रक्षा का वचन दोहराया तथा संकल्प लिया । सभी ने पर्यावरण की रक्षा का संकल्प लेते हुए पौधारोपण किया । ज्ञातव्य है कि आईसेक्ट कम्प्यूटर्स  पर सभी राष्ट्रीय पर्वो को यह जानकारी  मनाया जाता है तथा इस अवसर पर सभी छात्रगण एवं आईसेक्ट परिवार के सदस्यगण उपस्थित रहे यह उक्त जानकारी चारू अरोरा द्वारा दि गई

Trending