झाबुआ

जिल के सभी तालाबों, बांधों एवं जल संरचनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने हेतु राजस्व एवं तकनीकी एवं विशेषज्ञ समिति गठित

Published

on


मनोज अरोरा

झाबुआ 17 अगस्त, 2022। दिनांक 16 अगस्त 2022 को माननीय मुख्यमंत्री जी मध्यप्रदेश शासन द्वारा वीडियो कांफ्रेंसिंग में दिए गए निर्देश के पालन मे कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा के द्वारां जिले में हो रही निरंतर वर्षा को दृष्टिगत रखते हुए जिल के सभी तालाबों, बांधों एवं जल संरचनाओं की निगरानी सुनिश्चित करने हेतु राजस्व एवं तकनीकी एवं विशेषज्ञ समिति के गठन कर दिनांक 16 अगस्त को आदेश जारी कर दिए गए है।
वीडियो कांफ्रेंसिंग में कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सोमेश मिश्रा, पुलिस अधीक्षक श्री अरविंद तिवारी, अपर कलेक्टर श्री एस.एस.मुजाल्दा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पी.एल.कुर्वे, एसडीएम झाबुआ श्री एल.एन.गर्ग, एसडीओ जल संसाधन सुश्री निलम मेडा, सहायक अधीक्षक भू-अभिलेख सुश्री शीतल सोलंकी, जिला होमगार्ड अधिकारी श्री गुलाबसिंह उपस्थित थे।
उपरोक्त निर्देश के पालन में राजस्व, तकनीकि एवं विशेषज्ञ समिति गठित की गई है जिसमें अनुविभागीय अधिकारी राजस्व झाबुआ , कार्यपालन यंत्री/उपयंत्री जल संसाधन विभाग झाबुआ, नायब तहसीलदार झाबुआ, रामा, रानापुर, राजस्व निरीक्षक झाबुआ, रामा, रानापुर को आवटित अनुभाग क्षेत्र झाबुआ, रामा, रानापुर आवंटित किया गया है। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व पेटलावद , कार्यपालन यंत्री/उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग झाबुआ, अनुविभागीय अधिकारी लो. नि. वि. पेटलावद, नायब तहसीलदार पेटलावद, राजस्व निरीक्षक पेटलावद को आवंटित अनुभाग क्षेत्र पेटलावद, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व थांदला, कार्यपालन यंत्री/उपयंत्री ग्रामीण यांत्रिकी सेवा झाबुआ, तहसीलदार थांदला, राजस्व निरीक्षक थांदला को आवंटित अनुभाग क्षेत्र थांदला, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व मेघनगर, अनुविभागीय अधिकारी /उपयंत्री लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मेघनगर, नायब तहसीलदार मेघनगर, राजस्व निरीक्षक मेघनगर को आवंटित अनुभाग क्षेत्र मेघनगर आवंटित किया गया है। उपरोक्त गठित समिति आपसी समन्वय स्थापित कर जिले की सभी ल संरचनाओं के जल स्तर, रिसाव, सुरक्षा आदि सभी पहलुओं के संबंध में निस्तृत जांच कर 03 दिवस में रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी। उपरोक्त समिति इसके साथ ही जल संरचनाओं की नियमित निगरानी भी सुनिश्चित करेगी।

Trending