अलीराजपुर – ग्रामीण परिवहन, खनिज, पर्यटन श्रम, सर्विस सेक्टर, स्वास्थ्य आदि नये क्षेत्रों में सहकारिता को प्रोत्साहन देने एवं प्रत्येक ग्राम स्तर पर ग्रामीण औद्योगिक सहकारी समिति का गठन एवं पंजीयन किये जाने तथा कृषि प्रसंस्करण के क्षेत्र में नवीन सहकारी समितियों के निर्माण को प्रोत्साहन देने के संबंध में कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय कोर कमेटी की बैठक सह कार्यााला का आयोजन हुआ। कलेक्टोरेट सभाकक्ष अलीराजपुर में आयोजित इस बैठक में जिले में सहकारी समितियों के गठन एवं अधिक से अधिक व्यक्तियों को विभिन्न क्षेत्रों से जोडने को लेकर चर्चा और विचार विर्मा किया गया। पूर्व से गठित समितियों को प्रािक्षण देते हुए साक्त करने के दिाा निर्देा दिए गए। बैठक में जिले में विभिन्न क्षेत्रों में मत्स्य, कृषि, उद्यानिकी, पाुपालन, पर्यटन आदि की सहकारी समितियों के गठन को लेकर चर्चा हुई। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, श्री माधोसिंह डावर, श्री जयपाल खरत, जिला पंचायत सदस्य श्री मांगीलाल चौहान, सहकारिता, कृषि, उद्यानिकी, जिला सहकारी बैंक, दुग्ध संघ सहित विभिन्न विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे ।