अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में समय सीमा बैठक आयोजित हुई। बैठक में श्री सिंह ने समयावधि पत्रों की समीक्षा करते हुए संबंधित विभाग प्रमुखों को आवयक दिशा निर्देश दिए , उन्होंने निर्देश दिए कि आयुष्मान भारत योजना के कार्ड बनाए जाने हेतु आयोजित शिविर में ग्रामवार सेचूरेान किया जाए , कैम्प में मैदानी अमला ग्रामीणों को उक्त कार्ड के महत्व की जानकारी दे तथा प्रोत्साहित करें , उन्होंने खाद्यान्न वितरण की प्रगति की समीक्षा की , मध्यान्ह भोजन नियमित तथा प्रतिदिन वितरण संबंधित निर्देश देते हुए नियमित मॉनिटरिंग के निर्देश दिए , उन्होंने राान आपके द्वार योजना के तहत खाद्यान्न वितरण की प्रगति की जानकारी ली , उक्त वाहनों के माध्यम से खाद्यान्न वितरण का औचक निरीक्षण करने के निर्देश भी दिए , उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत निर्मित होने वाले आवासों की प्रगति की जानकारी ली , बैठक में मत्स्य पालन हेतु तालाब पट्टों की स्वीकृति संबंधित प्रगति की जानकारी ली तथा समय सीमा में कार्य पूरा करने के निर्देश दिए , बैठक में उन्होंने सीएम हैल्प लाइन के लंबित प्रकरणों की विभागवार समीक्षा करते हुए निराकरण संबंधित आवयक दिशा निर्देश दिए , जिले में सडक निर्माण से जुडी एजेन्सीयों से सडकों की स्थिति की जानकारी लेते हुए सुधार संबंधित आवयक निर्देश दिए , बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती संस्कृति जैन, समस्त अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सहित समस्त विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे ।