अलीराजपुर

अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेंद्र सिंह ने जिले के समस्त मतदाताओं को आधार नंबर को वोटर क्रमांक से जोडने के लिए अपील की एवं प्रक्रिया बताई ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने बताया जिले के प्रत्‍येक व्‍यक्ति जिनका नाम निर्वाचक नामावली में दर्ज है वे अपना आधार नंबर सम्मिलित करवाने हेतु आवेदन प्रारूप 6 ख में प्रस्‍तुत करेंगे। आधार नंबर के संग्रहण हेतु प्रारूप 6 ख भौतिक रूप से बी.एल.ओ., ई.आर.ओ. अथवा कोई अधिकृत व्‍यक्ति के माध्‍यम से तथा ऑनलाईन पद्धति जैसे ईआरओ नेट, गरूड़ा एप्‍प, एल.व्‍ही.एस.पी. पोर्टल, वोटर हेल्‍प लाईन एप्‍प के माध्‍यम से किया जा रहा है। मतदाता वोटर हेल्‍प लाईन एप्‍प, एन.व्‍ही.एस.पी. पोर्टल के माध्यम से स्वयं भी अपने आधार कार्ड नंबर दर्ज कर सकते है। मतदाता द्वारा ऑन लाईन प्रारूप 6 ख भरा जाएगा एवं आधार के प्रमाणिकरण हेतु आधार डेटा बेस में दर्ज मोबाईल पर प्राप्‍त होने वाले ओ.टी.पी. के माध्‍यम से उक्त प्रक्रिया की जाएगी। मतदाता द्वारा ऑन लाईन प्रारूप 6 ख भरा जाने पर आधार के प्रमाणीकरण हेतु आवश्‍यक दस्‍तावेज अपलोड करना होगा। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया ईआरओ के द्वारा किसी भी मतदाता का नाम आधार नम्‍बर न देने की स्थिति में विलोपित नही किया जाएगा ।

Trending