पूरे जिले में सड़क मार्ग को लेकर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों को कोई चिंता नही , एक्सीडेंट हो तो हो , जनता टेक्स भर्ती रहेगी और दुविधाएं एव असुविधाएं भी झेलती रहेगी ।
खट्टाली – लाखों की लागत से बनाई गई सड़कों को देखकर मस्त साफ-सुथरी जोड़ी चकाचक सड़क पर जिंदगी की तस्वीर हमारे दिमाग में दौड़ने लगती है ऐसे सड़कें बनाने में बहुत सारा समय और लाखों रुपए खर्च होते हैं लेकिन जब ऐसी किसी सड़क की भयावह तस्वीरें आपके सामने आ जाए तो आप क्या करेंगे खट्टाली से अलीराजपुर जिले को जाने वाली सड़क पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुकी है बदहाल इतनी की सड़क में गड्ढा है या गड्ढे में सड़क आप अंदाजा भी नहीं लगा पाएंगे सोशल मीडिया पर इन दिनों इस बदहाल सड़क की तस्वीरें वायरल हो रही है आप भी देखें और अंदाजा लगाइए कि आखिर कब सुधरेगी सड़के इस सड़क पर रोजाना वीवीआइपी से लेकर आम लोगों का आना-जाना बना रहता है खट्टाली आने वाले अधिकारी लोग भी इसी सड़क से आते हैं बड़ी खट्टाली घटवानी पलाशदा खंडाला कवटू बोराना होकर अलीराजपुर लगभग 18 किलोमीटर के मार्ग की हालत अत्यंत जर्जर है इस और संबंधित विभाग का कोई ध्यान नहीं है जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे पड़े हुए हैं वाहन चालकों को भारी असुविधा का सामना करना पड़ रहा है वाहन चालक तो परेशान है लेकिन मोटरसाइकिल सवार बहुत परेशान है क्षेत्रवासियों की मांग की उक्त रोड शीघ्र ही बनना चाहिए ।