झाबुआ

सुजलाम जल तत्व पर्यावरण संरक्षण पर अंतराष्ट्रीय / राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम का आयोजन 23 व 24 अगस्त को मांडव में

Published

on

       धार, 22 अगस्त  2022/  जिला समन्वयक म०प्र० जन अभियान परिषद ने बताया कि 23 एवं 24 अगस्त को माण्डव के जहाज महल में सुजलाम जल तत्व पर्यावरण संरक्षण पर अंतराष्ट्रीय / राष्ट्रीय संगोष्ठी कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है।  कार्यक्रम में दीनदयाल शोध संस्थान, संस्कृति विभाग, म०प्र० शासन जन अभियान परिषद एवं डॉ० अम्बेडकर शोध संस्थान महू के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित किया जा रहा है।  यह कार्यशाला पंच महाभूत के जल तत्व पर आधारित है । इस कार्यशाला में इन्दौर एवं उज्जैन संभाग के जन अभियान परिषद के नवांकुर, प्रस्फुटन, सीएमसीएलडीपी एवं सामाजिक कार्यकर्ता शामिल होगे। साथ ही कालेज के विद्यार्थी एवं एनएसएस के विद्यार्थी, संस्कृति विभाग के नाटय गीत मंचन के कलाकार द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुती दी जावेगी । कार्यशाला में संयुक्त एवं एकल सत्रो में जल विषय पर विषय विशेषज्ञों द्वारा विभिन्न सत्रो का आयोजन किया जावेगा  एवं रिसर्च पेपर प्रस्तुत किये जावेगे ।

Trending