DHAR

छात्रावासों में निवासरत बच्चों का नियमित स्वास्थ परीक्षण हों- कलेक्टर डॉ जैन

Published

on


       धार, 22 अगस्त 2022/ कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने सभी एसडीएम को निर्देश दिए हैं कि  अधिकारियों की टीम बना कर क्षेत्र के छात्रावासों के निरीक्षण कराएँ । कहा कि अधिकारी गण निरीक्षण के दौरान वार्डन के अपने पदस्थापना स्थल पर रहना अवश्य चेक करें।उनके पास यदि डबल चार्ज हो तो बतलाएँ ताकि युक्तिपूर्ण व्यवस्था की जा सके । उन्होंने सहायक आयुक्त से कहा कि छात्रावास शाला से सम्बंधित कोई मामला जो आपके स्तर पर हल नहीं हो रहा हो तो अवगत कराएँ। मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ अधिकारी नियमानुसार एक अंतराल में बच्चों का स्वास्थ परीक्षण करवाएँ।

  कलेक्टर डॉ पंकज जैन ने ये निर्देश सोमवार को समयावधि पत्रों की समीक्षा के दौरान अधिकारियों को दिए। कलेक्टर डॉं. जैन ने निर्देश दिए कि 31 अक्टूबर तक जो आयुष्मान कार्ड बनाने के लिए विशेष अभियान चलाया जा रहा है उनमें देखें कि जिन पात्र हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड आज दिनांक तक नहीं बने है, ऐसे हितग्राहियों के अभियान के तहत शत-प्रतिशत आयुष्मान कार्ड बनाए जाए।उन्होंने निर्देश दिए है कि प्ले स्कूल पंजीयन की कार्य शीघ्र की जाए, जिनके द्वारा पंजीयन नहीं किए गए है, उन्हें नोटिस जारी किए जाए।ना माने तो प्ले स्कूल सील किया जाए। कलेक्टर डॉं. जैन ने जिला चिकित्सालय, सिविल अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र एवं उप स्वास्थ्य केन्द्रों पर उपलब्ध समस्त प्रकार के अनुपयोगी एवं खराब सामग्री का नियमानुसार अपलेख की कार्यवाही सुनिश्चित कर प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही जिले के समस्त उप स्वास्थ्य केन्द्रों के अपूर्ण सिविल कार्य को आगामी 15 दिवस में पूर्ण कर शिफ्टिंग करने के निर्देश दिए । बैठक में डॉ जैन ने कहा कि जिन भी आरोग्यम केंद्र में जो सिविल कार्य बाकी है उन्हें पूरा कर हर केंद्र में विद्युत पानी की व्यवस्था की जाए। चिकित्सालय के ट्रामा सेंटर में सिपेज तथा डेªनेज की समस्या पर पीडब्लूडी और पीआइयू के अभियंताओं को निरीक्षण कर समस्या के निदान के निर्देश दिए। कलेक्टर डॉं. जैन ने जिले के विभागीय मार्गाे में क्षतिग्रस्त शोल्डर भरने एवं अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही लगातार करने के निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा भू अभिलेख पोर्टल पर तहसीलदार एवं पटवारी स्तर की लंबित इंट्री शीघ्र करवाना  सुनिश्चित करें। ईकेवायसी में जिन अनुभाग में प्रगति कम है उनमें शीध्र प्रगति लाए। एक सप्ताह के भीतर इसमें आवश्यक कार्यवाही करें। राजस्व अधिकारी नामांतरण, बटवारा प्रकरणों में प्रगति लाए और इस कार्य को गंभीरता से ले। सभी एसडीएम अपने क्षेत्र में पीओपी की मूर्ति को लेकर बैठक आयोजित कर समझाईश दे कि इसका उपयोग न किया जाए। इसके साथ ही मूर्ति विसर्जन की व्यवस्था भी देख ले।कलेक्टर ने कहा कि जिन्हें वनाधिकर पट्टे मिल गए हैं उन्हें पीएम सीएम किसान योजना का लाभ दिलाने के लिए कार्यवाही कर लें। डीएफओ डेट वाइज़ कार्यक्रम जारी करे ताकि उस दिन ग्राम सभा का अनुमोदन उपरांत वन अधिकार पट्टे प्रदान करने की आगे की कार्यवाही की जाए। डीएफओ वन ग्राम से राजस्व ग्राम परिवर्तन के सिलसिले में की जाने वाली कार्यवाही का कार्यक्रम जारी करेंगे। कुक्षी मनवार नर्मदा जल स्तर पर निगाह रखें। कारम ईंट भट्टे के बीमा राशि मामले एसडीएम मनावर कोऑर्डिनेट कर मामला जल्दी निपटवाएँ। बार बार अतिक्रमण करने वालों पर भारी फ़ाइन किया जाए। नगर पालिका पहले पचास हज़ार रुपए से अधिक सम्पत्ति कर और जलकर बकाया वालों पर सख़्ती से वसूली करें। बैठक में एडीएम श्री श्रंगार श्रीवास्तव सहित ज़िला अधिकारी उपस्थित थे।

Trending