DHAR

सुभाष सेना जिला इकाई ने किया राष्ट्र ध्वज वंदन*

Published

on

धार/भारत देश के 75 वे स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर गैर राजनीतिक संगठन सुभाष सेना की धार जिला इकाई द्वारा हर्षोउल्लास से ध्वजारोहण किया गया! ध्वजारोहण भारत की सशस्त्र सेना के तीनों अंगों के सेवानिवृत्त पदाधिकारी वायु सेना के सार्जेंट भारत सिंह दसौंधी,थल सेना के हवलदार बीएल चौधरी,नौसेना के पेटी ऑफिसर देवदास द्वारा किया गया! कार्यक्रम की शुरुआत भारत के महान क्रांतिकारी नेताजी सुभाष चन्द्र बोस के चित्र पर माल्यार्पण कर किया गया! माल्यार्पण व ध्वजारोहण के पश्चात राष्ट्र गान गाया गया! ततपश्चात सुभाष सेना के जिला प्रमुख राजेश सिंह तंवर व तीनो सेना के सेवानिवृत पदाधिकारियों का उद्बोधन हुआ! अपने उद्बोधन में सभी ने देश की अखंडता व एकता व अक्षुण्णता बनाए रखने पर विशेष रूप से प्रकाश डाला! कार्यक्रम के समापन पर सभी उपस्थितजनों को मिष्ठान वितरित किया गया!यह जानकारी सुभाष सेना के जिला मीडिया प्रभारी नितिन सिंह परिहार द्वारा दी गई! कार्यक्रम में सुभाष सेना जिला इकाई के संरक्षक  गोपाल शर्मा,संयोजक मनोज चावड़ा, एडवोकेट लीलाधर डांडक,एडवोकेट अंतर सिंह यादव,जितेंद्र शर्मा,भूपेंद्र सिंह चौहान,डीके उपाध्याय,उत्तमराव जाधव विशेष रूप से उपस्थित थे!

Trending