प्रातः 11 बजे से खदान परिसर के समीप ग्राम नेगरिया तहसील झाबुआ जिला झाबुआ में सम्पन्न होगी
झाबुआ 23 अगस्त 2022। क्षैत्रीय अधिकारी मध्यप्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड पिथमपुर जिला धार का पत्र दिनांक 12 अगस्त में पर्यावरण स्वीकृति हेतु लोक सुनवाई के संबंध में आम सूचना जारी की है। जिसमें कलेक्टर जिला झाबुआ, महाप्रबंधक जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत झाबुआ, क्षैत्रीय अधिकारी भारत सरकार पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय भोपाल, सचिव कार्यालय ग्राम पंचायत नेगरिया जिला झाबुआ को जारी किया है। जिसमें एमआईएफ द्वारा जारी टीओआर दिनांक 17 नवंबर 2021 के अनुसार मेसर्स लालाजी मिनरल्स द्वारा ग्राम नेगरिया तहसील झाबुआ, जिला झाबुआ द्वारा प्रस्तावित ‘‘मेग्नीज (साईलोमेलन) माइन ‘‘ जिसका रकबा 4.99 हैक्टर, उत्खनन क्षमता 26.446 टन प्रतिवर्ष (मेग्नीज-975 टन प्रतिवर्ष, ओवर बर्डन 25.378 एवं इंटर बर्डन -113 टन प्रतिवर्ष ) हेतु लोक सुनवाई 24 अगस्त 2022 को प्रातः 11 बजे से खदान परिसर के समीप ग्राम नेगरिया तहसील झाबुआ जिला झाबुआ में सम्पन्न होगी। उक्त परियोजना से संबंधित ई.आई.ए. रिपोर्ट एवं कार्यकारी सारांश सर्वसम्बधित को भेज दी गई है।
उक्त परियोजना के संबंध में कोई सुझाव/विचार, आपत्ति हो तो तत्सबंध में अवगत कराने का अनुरोध किया गया है।