झाबुआ / मेघनगर-। विगत दिनों उज्जैन जिले के उन्हैल मे हदय विदारक घटना को ध्यान रखते हुए, जिले के मेघनगर में स्कूली वाहनों में बिना परमिट वाहनों पर एस.डी.एम. तरुण जैन व आरटीओ कृतिका मोहटा के नेतृत्व में वाहनों का चेकिंग अभियान चलाया गया और बिना वैध दस्तावेज पाए जाने पर कार्यवाही की गई। कार्यवाही के दौरान अर्नोल्ड स्कूल मेघनगर के स्कूल वाहन भी चेक किए गए। जिसमें 05 वाहन बिना वैध दस्तावेज पाए जाने पर जप्त कर 15000 की चलानी कार्यवाही की गई । वही 01 तूफान टैक्सी पास न होने पर जप्त कर थाना मेघनगर में खड़ी करवाई गई। इस दौरान कई वाहन संचालकों में हड़कंप मच गया और वो दूसरे मार्गो से निकल गए। चेकिंग के दौरान आर.टी.ओ. कृतिका मोहटा , मेघनगर थाना प्रभारी एवम अन्य पुलिस बल उपस्थित रहा। चेकिंग के दौरान पाया गया कि अधिकतर वाहन अभिभावकों द्वारा स्वयं लगाए गए है । इस संबंध में स्कूल संचालक एवम अभिभावकों को हिदायत दी गई, कि वे बच्चो की सुरक्षा को सर्वोपरि रखते हुए , वाहन के दस्तावेज नियमानुसार पूर्ण रखे, स्कूल वाहनों के सभी मापदंड पूरे पाए जाने पर ही अपने बच्चो को वाहनों द्वारा स्कूल में भेजे। आरटीओ ने जिले की जनता से अपील की है कि अभिभावक यदि अपने बच्चों को स्कूल वाहनों में ना भेजते हुए प्राइवेट या निजी वाहनों जैसे आटो या टैक्सी से भेजते हैं तो सर्वप्रथम संबंधित आटो या टैक्सी के संपूर्ण दस्तावेज की जांच परख कर ले । चूंकि यह वाहन निर्धारित मापदंड अनुसार नही होते है । साथ ही वाहन चालक की संपूर्ण जानकारी भी ले । तथा इस बात का विशेष ध्यान रखें कि टैक्सी या ऑटो में क्षमता से अधिक बच्चे सवार ना हो । कई बार वाहन चालक आर्थिक लालच के कारण क्षमता से अधिक बच्चों को वाहनों में बैठाते हैं । जिससे दुर्घटना का अंदेशा बना रहता है । वही बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते आगे भी यह कार्रवाई निरंतर जारी रहेगी..।