कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह ने विभिन्न स्वास्थ्य योजनाओं एवं कार्यक्रमों की समीक्षा की ।
अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला स्वास्थ्य समिति डीएचएस बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने समस्त आंगनवाड़ी वार बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं विटामिन एवं अन्य सप्लीमेंट्री स्वास्थ्य सेवाएं सुनिश्चित कराए जाने के निर्देश दिए। प्रत्येक सीडीपीओ को सेम बच्चों की स्वास्थ्य स्क्रीनिग के निर्देश दिए। गम्भीर अनीमिया बच्चों का चिन्हाकन करते हुए स्वास्थ्य सेवाएं प्रदान की जाए। कोविड टीकाकरण शत प्रतिशत को सुनिश्चित कराए। डीपीटी, टीडी अभियान की प्रगति की समीक्षा की। समय सीमा में शत प्रतिशत प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देा दिए। बैठक में आरबीएसके की प्रगति की समीक्षा की। स्क्रीनिग की कम प्रगति पर समय सीमा में लक्ष्यों की प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। जिले के एनआरसी केंद्रों में सेम बच्चों को भर्ती कराने के निर्देश दिए। बैठक में सीडीआर की समीक्षा की। हाई रिस्क अनीमिया की स्थिति का जायजा लिया। समस्त बीएमओ को नियमित रूप से मनिटरिंग के निर्देश दिए। उन्होनंे चार एएनसी की स्थिति की जानकारी लेते हुए जिला स्तर, सीएचसी, डिलीवरी पाइंट पर 4 एएनसी की इंट्री सुनिश्चित कराई जाने के निर्देा दिए। बैठक में जेएसव्हाय की समीक्षा की गई। डिलीवरी पाइंट की प्रगति की समीक्षा की। संस्थागत प्रसव शत प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। राष्ट्रीय वेक्टर जनित रोग नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की। उन्होनंे निर्देा दिए कि जिले के नगरीय, कस्बाई, ग्रामीण क्षेत्रों से डेंगू के सैम्पल टेस्ट लिए जाए। बैठक में राष्ट्रीय ष्टिहीनता नियंत्रण कार्यक्रम की प्रगति की समीक्षा की तथा प्रगति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। कुष्ठ नियंत्रण कार्यक्रम की जानकारी ली। व्यापक स्तर पर जागरूकता प्रयास के निर्देश दिए। किशोर स्वास्थ्य क्लिनिक एवं काउंसलिंग की प्रगति की जानकारी ली। राष्ट्रीय क्षय नियंत्रण कार्यक्रम की समीक्षा की। कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए कि मैदानी स्तर पर योजनाओं का क्रियान्वयन प्रभावी तरीके से सुनिचित कराया जाए। काम मे कोताही बरतने वालों पर कार्यवाही सुनिश्चित हो। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्रीमती संस्ति जैन, सीएमएचओ प्रकाश डोके, डीपीओ आईसीडीएस श्रीमती शिवकली वरवड़े सहित डीटीओ, डीपीओ, समस्त बीएमओ, सीडीपीओ, बीपीएम, बीसीएम सहित अन्य स्टफ अधिकारीगण उपस्थित थे ।