अलीराजपुर – कलेक्टर श्री राघवेन्द्र सिंह की अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित हुई। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने निर्देश दिए अलीराजपुर में पार्किंग हेतु स्थान चिन्हाकित कर व्यवस्थाऐं सुनिश्चित करें। पशु हाट बाजार स्थल पर मूलभूत व्यवस्थाएं सुनिश्चित करें। उक्त स्थल पर पेबर्स, शेड, पेयजल, पार्किंग स्थल सुनिश्चित करें। पाु हाट स्थल पर कर्मचारियों की तैनाती की जाए। नगरीय क्षेत्र में पार्किंग व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। जिले के नगरीय क्षेत्र में मुख्य मार्गाे पर अतिक्रमण हटाने तथा सड़को पर चिन्हाकन के निर्देश दिए। जिले में ब्लैक स्पट स्थल का चिन्हाकन करते हुए सड़क के किनारों पर झाड़ियां, रम्बल स्पीड ब्रेकर, साइन बोर्ड आदि लगाने की कार्यवाही की जाए। ट्रॉफिक कोन लगाए जाए। अलीराजपुर में समाधि स्थल से बर्फ फेक्ट्री मार्ग तक सड़क के दोनों ओर अवैध अतिक्रमण हटाते हुए मार्किंग के निर्देश दिए। आदर्श रोड चिन्हाकन करने के निर्देा दिए। नगरीय क्षेत्र में सुबह 6 से रात 9 बजे तक भारी वाहनों को खड़ा रखकर वाहन लोडिंग एवं अन लोडिंग कार्य प्रतिबंधित किया जाए, जिससे यातायात व्यवस्था सुचारू रखी जा सके। कलेक्टर श्री सिंह ने दुर्घटना के समय मदद हेतु आवश्यक सहयोग करने वाले व्यक्तियों को सम्मानित करने हेतु उनके नाम प्रस्तावित किये जाने के निर्देश दिए। अवैध खनिज परिवहन एवं भंडारण पर सयुंक्त कार्यवाही सुनिश्चित की जाए। बैठक में पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह उपस्थित थे। उन्होने भी आवयक दिशा निर्देश दिए। बैठक में आरटीओ श्री वीएस यादव, एसडीएम अलीराजपुर श्रीमती लक्ष्मी गामड़, यातायात प्रभारी श्री सुभाष सतपाडिया सहित सड़क निर्माण से जुड़े विभागीय अधिकारीगण उपस्थित थे ।