झाबुआ

ऊर्जस आवेदनों पर गंभीरता नहीं रखने वालों पर सतत कार्रवाई होगी
धार के तीन जेई की वेतनवृद्धि रोकने के आदेश

Published

on


       धार, 23 अगस्त  2022/  सूचना प्रौद्योगिकी के दौर में ऑन लाइन सेवाओं पर जोर दिया जा रहा है। बिजली कंपनी के ऊर्जस एप और ऊर्जस पोर्टल पर सेवाओं और आवेदनों की सतत समीक्षा की जा रही है। इस दिशा में ध्यान नहीं देने वालों पर सतत कार्रवाई की जाएगी। बिजली कंपनी ने तीन इंजीनियरों की एक-एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं।
       मध्यप्रदेश पश्चिम क्षेत्र विद्युत वितरण कंपनी इंदौर के मुख्य महाप्रबंधक श्री रिंकेश कुमार वैश्य ने बताया कि प्रबंध निदेशक श्री अमित तोमर के आदेश पर ऊर्जस पोर्टल सेवाओं की सतत समीक्षा की जा रही है। इस पर आए आवेदनों को समय सीमा में निराकृत नहीं करने पर कार्रवाई की जा रही है। श्री वैश्य ने बताया कि धार जिले के छायन के जूनियर इंजीनियर श्री नीरज कुमार सिंह, टवलई बिजली केंद्र के जूनिय़र इंजीनियर श्री जितेंद्र सिंह खरात, धार ग्रामीण वितरण केंद्र के जूनियर इंजीनियर श्री मनोज कुमार यादव की एक वार्षिक वेतन वृद्धि असंयची प्रभाव से रोकी गई है। मुख्य महाप्रबंधक ने बताया कि ऊर्जस सेवाओं के प्रति गंभीरता नहीं रखने वाले कर्मचारियों, अधिकारियों पर आगे भी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऊर्जस पोर्टल मप्र शासन के केंद्रीयकृत सुशासन पोर्टल से लिंक है, ऐसे में ऊर्जस पर समय पर सेवाएं नहीं देने पर बिजली कंपनी की छवि पर भोपाल में विपरीत प्रभाव पड़ सकता है

Trending