अलीराजपुर

जोबट – विधानसभा क्षेत्र के लिए स्वीकृत हुए नौ बालक और बालिका छात्रावास ।

Published

on

अलीराजपुर से ब्यूरो चीफ नयन टवली कि खबर ✍️


जोबट – मध्यप्रदेश की आदिम जाति कल्याण मंत्री मीनासिंह ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की सहमति से जिले के
प्रभारी मंत्री राजवर्धनसिंह दत्तीगांव की अनुशंसा पर जोबट विधानसभा क्षेत्र में 9 कन्या एवं बालक छात्रावास स्वीकृत किए हैं। प्रत्येक छात्रावास की लागत 3 करोड़ 33 लाख आएगी। इसे लेकर पिछले दिनों विधायक सुलोचना रावत ने मुख्यमंत्री और आदिम जाति कल्याण मंत्री से भोपाल में मिलकर चर्चा की थी। विधायक की मांग पर स्वीकृति मिल गई। रावत ने बताया जोबट विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत मथना, बोरकुंडिया, रिंगोल, झीरण, जोबट में बालक छात्रावास बनाए जाएंगे। इसके अलावा जोबट में सीनियर कन्या छात्रावास और आम्बुआ में सीनियर बालक छात्रावास का निर्माण होगा , जबकि बड़ी खट्टाली में सीनियर कन्या व बालक के लिए दो छात्रावास बनाए जाएंगे। रावत ने बताया कि शासन ने स्वीकृति आदेश जारी कर दिए हैं। विधानसभा क्षेत्र में कई जगह स्कूलों के उन्नयन की आवश्यकता है, उसके प्रस्ताव भी आदिम जाति कल्याण मंत्री को प्रेषित किए हैं। शीघ्र ही आदिम जाति कल्याण मंत्री जोबट विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर आएगी ।

Trending