अलीराजपुर – जिले में असामाजिक तत्वों द्वारा मारपीट गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी की वारदातें लगातार सामने आ रही है पुलिस द्वारा लगातार कार्रवाही करने के बावजूद असामाजिक तत्व अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे आखिरकार इन असामाजिक तत्वो को कोन संरक्षण दे रहा है कीन लोगों का इनके पीछे हाथ हो सकता है यह एक सवालिया निशान बना हुआ है , इसी कड़ी में अगर आगे बात करें तो विगत रात्रि करीब 12:00 बजे अलीराजपुर जिले के युवा कांग्रेस विधानसभा अध्यक्ष तरुण मंडलोई जो कि एक सामाजिक कार्यकर्ता भी है उनके निवास पर एक बाइक पर सवार 3 लोग आते हैं तथा अभद्र भाषा का प्रयोग करते हैं तरुण मंडलोई का नाम लेकर गाली गलौज भी करते हैं तथा जान से मारने की धमकी भी दे देते हैं जिनकी आवाज सुनकर तरुण मंडलोई तथा उनके परिवारजन बाहर आते हैं खुलते दरवाजे की आवाज को सुनकर असामाजिक तत्व जो कि बाइक पर सवार थे वहां से भाग निकलते हैं इस घटना को लेकर तरुण मंडलोई ने आज थाना कोतवाली पहुंच कर थाना प्रभारी शिवराम तरोले को घटना की जानकारी दी और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है जिसके बाद पुलिस ने मंडलोई को आश्वासन दिया है कि वह पुरजोर कोशिश कर आरोपीयो को ढूंढ कर जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लेगी इसके बाद पुलिस मंडलोई के निवास के आसपास लगे सीसीटीवी खोज रही है जिसके बाद अगर कहीं सीसीटीवी मिल जाता है तो उसे खंगाल कर आरोपियों की शिनाख्त कर उन तक पहुंचने की कोशिश करेगी लेकिन सवाल यह है की एक राष्ट्र पार्टी के पदाधिकारी के घर देर रात पहुंच कर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देना जिसे सोचकर आम आदमी जरूर यह व्यतीत करता होगा वह कितना सुरक्षित है आवेदन देने के समय तरुण मंडलोई के साथ इरफान मंसूरी और सुरेंद्र चौहान मौजूद रहे ।