झाबुआ

सलोना दिखने लगा श्रद्धा का चेहरा

Published

on

झाबुआ जिले के थांदला विकासखंड के ग्राम कदवाली निवासी कटारा दम्पत्ति की पुत्री श्रद्धा जन्म से ही कटे-फटे होंठ की समस्या से पीड़ित थी। पेशे से श्रमिक पिता बाबू कटारा इलाज के भारी खर्च के कारण अपनी बेटी का इलाज कराने में सक्षम नहीं थे। इस दौरान राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम के दल द्वारा श्रद्धा को चिन्हित किया गया एवं तत्काल निःशुल्क उपचार की समझाईश देकर जिला चिकित्सालय रैफर किया। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ने श्रद्धा के माता पिता को निःशुल्क उपचार की विस्तृत जानकारी दी। इंदौर के निजी अस्पताल में श्रद्धा का सफल निःशुल्क ऑपरेशन किया गया। सर्जरी के उपरांत अब श्रद्धा के चेहरे में परिवर्तन आ गया है। अब श्रद्धा का चेहरा सलोना दिखने लगा है। श्रद्धा के पिता ने बताया कि पहले उन्हें लगता था कि सब उनकी बेटी के चेहरे को देखकर तरह-तरह की बातें बनायेेंगे एवं बडी होने के बाद उसका विवाह भी मुश्किल से हो पायेगा। सर्जरी के बाद वह बेटी के लिए अपने आप में एक नया आत्मविश्वास महसूस करते हैं। श्रद्धा के माता पिता ने स्वास्थ्य विभाग द्वारा कराई गई निःशुल्क सर्जरी एवं इस योजना के लिए शासन का आभार व्यक्त किया हैं।

Click to comment

Trending