फोटोग्राफी के 6 वर्गों में आयोजित निशुल्क प्रतियोगिता के 3 वर्गों के किए पुरस्कार वितरित
पुलिस अधीक्षक के हाथों विजेता हुए सम्मानित
रतलाम,। समाज में रचनात्मकता एवं सकारात्मकता शक्तियों को निरंतर सजग एवं सक्रिय रहना चाहिए । फोटोग्राफी रचनात्मकता की परिचायक है हमें प्रकृति के करीब रहना चाहिए उन्होंने कहा कि मुझे याद है कि मैं प्रतिदिन सूर्योदय और सूर्यास्त के समय छत पर सूर्य दर्शन हेतु जाया करता था इससे मन को बहुत तसल्ली और शांति मिलती है, आज के आपाधापी के समय में हम प्रकृति से प्रेम करना भूल रहे हैं शुद्ध पर्यावरण नहीं रहेगा तो हमारा जीवन दूभर हो जाएगा।
विजेता प्रतियोगियों के साथ अतिथि
यह बात पुलिस अधीक्षक अभिषेक तिवारी ने कहीं। पुलिस अधीक्षक श्री तिवारी रतलाम ऑल इंडिया फोटोग्राफर फाउंडेशन नई दिल्ली( रजिस्टर्ड) व रोटरी क्लब द्वारा “वर्ल्ड फोटोग्राफी डे” के अवसर पर स्वर्गीय रामचंद्र मीनादेवी स्मृति में आयोजित छायांकन प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में बतौर मुख्य अतिथि मौजूद थे। फाउंडेशन अध्यक्ष व प्रतियोगिता संयोजक राकेश पोरवाल ने बताया कि 6 वर्गों में आयोजित निशुल्क प्रतियोगिता के 3 वर्गों के पुरस्कार पुलिस कंट्रोल रूम पर एसपी अभिषेक तिवारी व वरिष्ठ पत्रकार गोविंद उपाध्याय ने प्रदान किए।
महिला वर्ग में प्रियंका अव्वल
अतिथियों ने महिला वर्ग में प्रथम प्रियंका लुनिया, द्वितीय जूही चौहान, तृतीय प्रियांशी जैन ,महाविद्यालय वर्ग में प्रथम लब्धि खाबिया , दित्तीय तन्वी जावेद, तृतीय आभा बोथरा,
प्रोफेशनल वर्ग में भट्ट प्रथम
प्रोफेशनल वर्ग में प्रथम चंद्रशेखर भट्ट, द्वितीय चिंटू मेहता, तृतीय सीमा बोथरा को एसपी तिवारी, पत्रकार उपाध्याय ,संयोजक पोरवाल, क्लब अध्यक्ष रवी नाहर ,सचिव आरसी अय्यर व प्रकाश लखानी ने सम्मानित किया।
यह थे निर्णायक
कार्यक्रम में प्रतियोगिता के निर्णायक आर्टिस्ट दीपाली मूंदड़ा, सेवानिवृत्त डीडीपी कैलाश व्यास, समाजसेवी अनीता नाहर व एसपी अभिषेक तिवारी को स्मृति चिह्न प्रदान किए गए। कार्यक्रम में गौरव अजमेरा, गौरव कटारिया, रवि बोथरा सहित अन्य नागरिक मौजूद थे। संचालन रंगकर्मी कैलाश व्यास ने किया। आभार संयोजक राकेश पोरवाल ने माना lहरमुद्दा से साभार