पड़ने में यह खबर बहुत मामूली सी लग रही होगी पर इस हैंडपम्प के सामने टेलेंट स्कूल भी है , इस स्कूल में पड़ने वाले बच्चे एवं कई आने जाने वाले लोग यहाँ रुक कर पानी पीते है , ये तो शुक्र है कि एक बकरी के बलिदान से इंसान की जान बच गई ।
अलीराजपुर – *कट्ठीवाड़ा* जहां से कवछा मार्ग पर एक बिजली के खम्बे से हेंडपम्प पर करंट फेल गया जिस से क्षेत्र में हड़कंप मच गया मौके पर पहुंचे सरपंच पति वरसिंह बारिया ने बिजली विभाग को सूचना देकर लाइट बंद कारवाई गयी सरपंच पति वरसिंह बारिया का कहना है कि समय रहते लाइट बन्द नही होती तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी जहाँ करंट फैला था उस से सो मिटर दूरी पर ही टेलेंट स्कूल संचालित है वही से होकर बच्चे स्कूल जाते है और उसी हेलपम्प पर ही बच्चे पानी पीने आते है ऐसी कंडीशन में बड़ा हादसा हो सकता था बिजली विभाग को इस ओर ध्यान देना चाहिए ।